दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने पुरुषों के 60 किग्रा (J1) वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह जूडो में पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी बने. 24 वर्षीय परमार ने इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा को 10-0 से हराया था. गुरुवार को पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे.
कपिल परमार ने पीएम मोदी को गिफ्ट की ब्लैक बेल्ट
#WATCH | Indian para-judo player Kapil Parmar interacts with PM @narendramodi.
— DD India (@DDIndialive) September 13, 2024
He became the country's first-ever Paralympic medallist in judo, winning a bronze in the men's -60kg (J1) after convincingly defeating Brazil's Elielton de Oliveira in the play-off in Paris.… pic.twitter.com/dvRTcSTtYI
कोच ने दिया पीएम मोदी का धन्यवाद
वहीं कपिल के कोच मुनव्वर अंजार ने पैरा एथिलीटों के प्रति समर्पित पीएम मोदी के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'यह बड़ी बात है. भारत ने अभी तक पैरालंपिक में जूडो में मेडल नहीं जीता था. पीएम मोदी ने बहुत प्रयास किए हैं.'
Watch: Coach praises first Indian Para Judo Medalist at the Paralympics, Kapil Parmar and Para athlete Sandeep Chaudhary for their performance at Paris Paralympic champions pic.twitter.com/iQKCYgadJ2
— IANS (@ians_india) September 13, 2024
वहीं पुरुष जेवलिन थ्रो F46 वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाले अजीत सिंह यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि पीएम ने उन्हें ऑटोग्राफ दिये. अजीत ने कहा, 'सिल्वर मेडल जीतकर मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक विशेष अवसर था. पीएम मोदी ने मुझे ऑटोग्राफ दिया.' गौरतलब है कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 पदक जीते हैं.