menu-icon
India Daily

पैरालंपिक कांस्य पदक जुडोका कपिल परमार ने पीएम मोदी को गिफ्ट की ब्लैक बेल्ट, कहा, 'केवल पुतिन के पास थी'

गुरुवार को पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे.

auth-image
India Daily Live
Kapil Parmar
Courtesy: @narendramodi

दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने पुरुषों के 60 किग्रा (J1) वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह जूडो में पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी बने. 24 वर्षीय परमार ने इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा को 10-0 से हराया था. गुरुवार को पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे.

कपिल परमार ने पीएम मोदी को गिफ्ट की ब्लैक बेल्ट

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कपिल परमार ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी को ब्लैक बेल्ट गिफ्ट की. उन्होंने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लगा. हमने पीएम मोदी के साथ बातचीत का लुत्फ उठाया. उन्होंने हमें बहुत प्रेरणा दी. हमने उन्हें ब्लैक बेल्ट गिफ्ट की.  केवल पुतिन के पास ही ब्लैक बेल्ट थी. अब पीएम मोदी के पास भी ब्लैक बेल्ट हो गई है.'

कोच ने दिया पीएम मोदी का धन्यवाद
वहीं कपिल के कोच मुनव्वर अंजार ने पैरा एथिलीटों के प्रति समर्पित पीएम मोदी के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'यह बड़ी बात है. भारत ने अभी तक पैरालंपिक में जूडो में मेडल नहीं जीता था. पीएम मोदी ने बहुत प्रयास किए हैं.'

वहीं पुरुष जेवलिन थ्रो F46 वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाले अजीत सिंह यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि पीएम ने उन्हें ऑटोग्राफ दिये. अजीत ने कहा, 'सिल्वर मेडल जीतकर मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक विशेष अवसर था. पीएम मोदी ने मुझे ऑटोग्राफ दिया.' गौरतलब है कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 पदक जीते हैं.