menu-icon
India Daily
share--v1

नूंह हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन? पाकिस्तान से भड़काऊ पोस्ट कर रहा था यह यूट्यबूर

Pakistan Connection In Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. हरियाणा पुलिस के अनुसार इस हिंसा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ सामने आया है

auth-image
Purushottam Kumar
नूंह हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन? पाकिस्तान से भड़काऊ पोस्ट कर रहा था यह यूट्यबूर

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. नूंह हिंसा को लेकर अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. हरियाणा पुलिस के अनुसार इस हिंसा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ सामने आया है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने इसको लेकर पुष्टि भी की है. एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि पाकिस्तान से जुड़े कुछ शोसल मीडिया हैंडल ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में अपनी भूमिका निभाई है.

नू्ंह पुलिस अधीक्षक का बयान
नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेकशन की खबर की पुष्टि खुद एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने की, उन्होंने बताया कि नूंह-मेवात में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में पाकिस्तान से जुड़े कुछ ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स भी शामिल हैं. हालांकि, मीडिया से बातचीत के क्रम में एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी कांग्रेस, बोली- शांति और भाईचारा स्थापित करना मकसद

पाकिस्तान से एहसान मेवाती का वीडियो
नूंह में हुई हिंसा में एहसान मेवाती नामक यूट्यूबर के शामिल होने की बात सामने आई है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एहसान मेवाती ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था, जिसका लोकेशन में उसने अलवर लिखा था. जबकि वह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर के पोस्ट की गई थी.

करीब 150 आरोपी गिरफ्तार
नूंह हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है और करीब 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालात को भी सामान्य करने की कोशिश जारी है, फिलहाल नूंह में 8 अगस्त तक यानी आज कर इंटरनेट बंद है. धीरे-धीरे कर्फ्यू में भी ढील दी जा रही है, बैंक और एटीएम को भी अब कुछ समय के लिए खोला जा रहा है. इसके अलावा गुरुग्राम से धारा-144 को भी हटा ली गई है.

ये भी पढ़ें: फर्जी IAS-IPS अधिकारी बन कर ठगी कर रहा था कपल, पुलिस ने किया गिरफ्तार