menu-icon
India Daily

'भारत के बांध बनाने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही बना उसे 10 मिनट में उड़ा देंगे', अमेरिका से पाक आर्मी चीफ की धमकी

मुनीर ने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान को उसके अस्तित्व पर खतरा लगा तो वह भारत के साथ परमाणु युद्ध करने को मजबूर होगा. आर्मी चीफ ने आगे कहा, 'हम परमाणु संपन्न देश है और अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pakistan Army Chief Asim Munir said If India builds a dam on Indus river we will blow it up in 10 mi

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और भारत की सिंधु जल समझौता रद्द करने को लेकर कड़ी आलोचना की.

परमाणु युद्ध लड़ने को मजबूर होगा पाकिस्तान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान को उसके अस्तित्व पर खतरा लगा तो वह भारत के साथ परमाणु युद्ध करने को मजबूर होगा. मुनीर ने कहा, 'हम परमाणु संपन्न देश है और अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे.'

10 मिनट में ध्वस्त कर देंगे भारत का पुल

रिपोर्ट के अनुसार मुनीर ने भारत-पाकिस्तान सिंदु जल समझौते पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने के कदम से 25 करोड़ लोगों के सामने भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम भारत के सिंधु नदी पर बांध बनाने का इंतजार करेंगे और अगर ऐसा होता है तो हम 10 मिनट में मिसाइल से उसे ध्वस्त कर देंगे.

पाकिस्तान एक शानदार पार्टनर

मुनीर की दूसरी अमेरिकी यात्रा अमेरिकी जनरल द्वारा की गई उस टिप्पणी के एक महीने बाद आई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को क्षेत्र में आतंक के खिलाफ लड़ने के प्रयासों में एक अभूतपूर्व साझेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहा है.