menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack Victims Statement: पहलगाम हमले की नई थ्योरी, स्थानीयों की मिलीभगत से हुआ हमला? पत्नियों के बयान से मचा हड़कंप

Pahalgam Attack Victims Statement: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐश्वर्या ने हमले से पहले संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया और घोड़े वाले पर शक जताया, न्याय की मांग की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
shubham dwivedi himanshi narwal wife
Courtesy: social media

Pahalgam Attack Victims Statement: कानपुर निवासी और कारोबारी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाले बयान दिए हैं. उन्होंने बताया कि हमले से ठीक पहले तक वह खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही थीं क्योंकि हर जगह सेना की मौजूदगी थी. लेकिन जैसे ही हमला हुआ, शक की कई परतें खुलने लगीं.

'हमसे पूछा गया– कपल में क्यों चल रहे हो?': ऐशन्या ने बताया कि एक सामान्य दिखने वाले व्यक्ति ने उनसे पूछा कि वे कपल में क्यों चल रहे हैं, और साथ आए लोग उनके माता-पिता हैं या नहीं. उन्होंने आशंका जताई कि वही व्यक्ति आतंकी हो सकता है या उनसे जुड़ा हो. 'उसने जींस-टीशर्ट पहनी थी, AK-47 छुपाना मुश्किल था. शायद उसे हथियार सप्लाई किए गए हों,' ऐशन्या ने कहा.

हथियार सप्लाई को लेकर जताई आशंका

ऐशन्या ने आरोप लगाया कि घाटी में सूट और शॉल बेचने वाले लोग संदिग्ध हो सकते हैं, जो आतंकियों को हथियार सप्लाई कर रहे हों. उन्होंने वहां भेड़ चरा रहे एक व्यक्ति पर भी शक जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी जगह में अकेले उसका होना असामान्य है.

‘घोड़े वालों की भूमिका संदिग्ध’

हमले वाले दिन की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए ऐशन्या ने बताया कि शुभम ने घोड़े वाले से नेटवर्क की जानकारी ली थी, जिस पर उसे झूठी सूचना दी गई. 'अगर वो कह देता कि नेटवर्क नहीं है, तो शुभम कभी नहीं जाता.' उन्होंने बताया कि घोड़े वालों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए मजबूर किया, जबकि वे डर के कारण वापस लौटना चाहते थे.

हिमांशी नरवाल की शांति की अपील

वहीं, नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने शांति की अपील करते हुए कहा, 'हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ें. हम न्याय चाहते हैं, लेकिन नफरत नहीं.' विनय नरवाल की शादी हमले से एक सप्ताह पहले ही हुई थी और उनका जन्मदिन दस दिन बाद आने वाला था.