menu-icon
India Daily

Women Reservation Bill: 'हमारे नेताओं में हिम्मत कि हमको....', राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन की बड़ी प्रतिक्रिया

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि हम कौन होते हैं महिलाओं को आरक्षण देने वाले. हमारे में हिम्मत है तो हम आ गए. हमारे नेताओं में हिम्मत है हमको यहां ले आए.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Women Reservation Bill: 'हमारे नेताओं में हिम्मत कि हमको....', राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन की बड़ी प्रतिक्रिया

Women Reservation Bill: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश हुआ. इस बिल में महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इस बिल के कानून बनने के बाद लोकसभा की 181 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी. इस बिल के समर्थन में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि हम कौन होते हैं महिलाओं को आरक्षण देने वाले. हमारे में हिम्मत है तो हम आ गए. हमारे नेताओं में हिम्मत है हमको यहां ले आए. जिनको लाना चाहिए वो क्या कर रहें हैं पता नहीं. मैं यहां साफ कर दूं कि हम सब इस बिल का समर्थन करते हैं लेकिन हमारी कुछ शर्ते हैं.

"इस बिल में एक चीज है जो मुझे काफी परेशान कर रही"

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि "इस बिल में एक चीज है जो मुझे काफी परेशान कर रही है. अगर आप सच में आने वाले चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट देना चाहते हैं तो मुस्लिम महिलाओं को कितने टिकट देंगे, जिसको लेकर आपने बहुत बात की. अगर आप में हिम्मत है तो बिल पास करिए और उसे लागू कीजिए. इसको लेकर केवल प्रचार मत करिए. आप हर चीज को लेकर बहुत प्रचार करते हैं"

"अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए अलग कोटा निर्धारित कराने की मांग"

बीते कल समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बोलते हुए कहा था कि "महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान वाले नारीशक्ति वंदन विधेयक में अनुसूचित जाति और अनुसूसित जनजाति (एससी/एसटी) के साथ ही अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए अलग कोटा निर्धारित किया जाए. डिंपल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक की बात की और ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि आरक्षण विधेयक में अल्पसंख्यक महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा"

यह भी पढ़ें: क्या होती है परिसीमन और जनगणना, महिला आरक्षण के लिए क्यों है जरूरी, जानें इसके सारे नियम?