Operation Sindoor: बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के लक्षित सैन्य हमलों के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की. चलिए जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी.
दुनिया को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी?
भारत के सुरक्षा तंत्र के विभिन्न अंगों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों ने मीडिया को जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए घातक पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हवाई हमलों के बारे में जानकारी दी.
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
बता दें कि दुनिया को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा भी सेना में थे. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. गुजरात की मूल निवासी और बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर कुरैशी एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसकी सैन्य विरासत बहुत मजबूत है, उनके दादा भारतीय सेना में सेवारत थे और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में मेजर हैं.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK. pic.twitter.com/Ih21EklEe5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
2006 में उन्हें कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में एक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभियानों में उनके अनुभव और छह सालों से अधिक समय तक शांति अभियानों में उनकी निरंतर भागीदारी ने उन्हें भारत के शीर्ष सैन्य प्रशिक्षकों में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including Mehmoona Joya camp, Sialkot, which lies 12-18 km inside Pakistan.
It's one of the biggest camps of Hizbul Mujahideen. It is one of the… pic.twitter.com/g44j5c1NeH
— ANI (@ANI) May 7, 2025
उनके नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता तब मिली जब 2016 में आसियान प्लस सैन्य अभ्यास 'फोर्स 18' के दौरान भारतीय सेना के प्रशिक्षण दल का नेतृत्व करने वाली वह पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं. उनके चयन पर विचार करते हुए तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा था- 'सेना में हम समान अवसर और समान जिम्मेदारी में विश्वास करते हैं. उन्हें इसलिए नहीं चुना गया है कि वह एक महिला हैं, बल्कि इसलिए चुना गया है क्योंकि उनमें जिम्मेदारी उठाने की क्षमता और नेतृत्व गुण हैं.'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं?
बात करें विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तो वह भारतीय वायुसेना की पायलट हैं. व्योमिका सिंह ने पायलट बनने का सपना छठी क्लास में देखा था. व्योमिका को खतरों से भरे इलाकों में बतौर भारतीय वायुसेना पायलट उड़ान भरने का काफी अनुभव है. व्योमिका जम्मू-कश्मीर जैसे खतरनाक इलाकों में चेतक और चीता जैसे हैलीकॉप्टर उड़ा चुकी हैं.
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, "A group called the Resistance Front has claimed responsibility for Pahalgam attack. This group is connected with Lashkar-e Taiba. Pakistan links have been established in this attack." pic.twitter.com/wyjcLUridy
— ANI (@ANI) May 7, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी प्रतिक्रिया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात सटीक हथियारों के साथ पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया और जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों से जुड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया.