menu-icon
India Daily

कौन हैं अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद? कर्नल सोफिया पर सवाल उठाने के बाद हुई गिरफ्तारी

अशोका यूनिवर्सिटी के छात्र अखबार द एडिक्ट के अनुसार , एसोसिएट प्रोफेसर को रविवार सुबह दिल्ली में उनके घर से हिरासत में लिया गया और फिलहाल वह राय पुलिस स्टेशन में हैं . यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्य और कार्यकर्ता गिरफ्तारी पर स्पष्टता की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में एकत्र हुए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Professor Ali Khan arrested for raising questions on Colonel Sofia
Courtesy: Pinterest

अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को रविवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के एक सदस्य की शिकायत पर की गई थी, उनके वकील ने स्क्रॉल को इसकी पुष्टि की .

महमूदाबाद को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, जो सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य, वैमनस्य पैदा करने वाले बयान, अलगाव, सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियों को भड़काने और धार्मिक विश्वासों का अपमान करने से संबंधित हैं.

FIR दर्ज

हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव योगेश जठेरी की शिकायत के आधार पर शनिवार को सोनीपत जिले के राई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.

घर से हुई गिरफ्तारी 

अशोका यूनिवर्सिटी के छात्र अखबार द एडिक्ट के अनुसार , एसोसिएट प्रोफेसर को रविवार सुबह दिल्ली में उनके घर से हिरासत में लिया गया और फिलहाल वह राय पुलिस स्टेशन में हैं . यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्य और कार्यकर्ता गिरफ्तारी पर स्पष्टता की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में एकत्र हुए हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने महमूदाबाद को तलब किया था, जिसमें दावा किया गया था कि मीडिया ब्रीफिंग के बारे में टिप्पणियों ने 'भारतीय सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों का अपमान किया और सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा दिया'.

अली खान महमूदाबाद कौन है?

अली खान महमूदाबाद एक इतिहासकार, राजनीति विज्ञानी, लेखक, कवि और अशोका विश्वविद्यालय , सोनीपत, हरियाणा  में प्राध्यापक हैं .

2 दिसंबर 1982 को जन्मे अली मोहम्मद आमिर मोहम्मद खान के पुत्र हैं, जिन्हें राजा साहब महमूदाबाद के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकार द्वारा जब्त की गई अपनी पैतृक संपत्ति को पुनः प्राप्त करने के लिए कानूनी लड़ाई में अपने जीवन के लगभग चार दशक बिता दिए.

अली के पिता मोहम्मद अमीर अहमद खान के इकलौते पुत्र थे, जो महमूदाबाद के अंतिम शासक राजा थे तथा भारत के विभाजन से पहले के वर्षों में मुस्लिम लीग के लंबे समय तक कोषाध्यक्ष और प्रमुख वित्तपोषक थे.

अली ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के ला मार्टिनियर स्कूल से पूरी की. इसके बाद, वे 1996 तक किंग्स कॉलेज स्कूल में पढ़ने के लिए इंग्लैंड चले गए. उन्होंने 2001 में विनचेस्टर कॉलेज से स्नातक किया. अली ने यूनाइटेड किंगडम में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की . उन्होंने सीरिया में दमिश्क विश्वविद्यालय और संयुक्त राज्य अमेरिका में एमहर्स्ट कॉलेज से भी पढ़ाई की है.

अली अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान और इतिहास पढ़ाते हैं. वे वर्तमान में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं, जहाँ वे एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. अशोका यूनिवर्सिटी ने कहा था कि टिप्पणियाँ यूनिवर्सिटी की राय का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.

अली की शादी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री की बेटी से हुई है . वह 2017 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? 

बता दें कि दुनिया को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा भी सेना में थे. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. गुजरात की मूल निवासी और बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर कुरैशी एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसकी सैन्य विरासत बहुत मजबूत है, उनके दादा भारतीय सेना में सेवारत थे और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में मेजर हैं.