menu-icon
India Daily

Hyderabad Massive Fire: हैदराबाद चार मीनार के पास लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 17 लोगों की जलकर मौत

Massive Fire Near Charminar: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारमीनार के नजदीक गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक सात साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Massive Fire Near Charminar
Courtesy: Social Media

Massive Fire Near Charminar: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारमीनार के नजदीक गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक सात साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है. इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया है.

फायरफाइटिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 6:30 बजे आग की सूचना मिली. तुरंत 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि इमारत में रहने वाले परिवारों को निकलने का मौका नहीं मिला. प्रभावित परिवार अपनी आभूषण की दुकान के ऊपरी मंजिल पर रहता था. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. गुलजार हाउस इलाका चारमीनार के करीब है, जहां सदी पुरानी आभूषण दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया. पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'हैदराबाद में आग लगने की त्रासदी से बहुत दुखी हूं. मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए.' 

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, 'यह परिवार अपनी दुकान के ऊपर रहता था. शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ. अग्निशमन कर्मियों के पास शुरुआत में पर्याप्त उपकरण नहीं थे. पुलिस, नगर पालिका, अग्निशमन और बिजली विभागों को मजबूत करना होगा. मैं केंद्र सरकार से वित्तीय मदद की मांग करूंगा.' 

बचाव कार्य और जांच में लगी पुलिस

तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने बताया कि शवों को बरामद कर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, 'आग सुबह 6 बजे लगी. 6:16 बजे तक दमकल विभाग मौके पर था, लेकिन आग तेजी से फैल गई.” राज्य सरकार जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करेगी. कांग्रेस सांसद एम अनिल कुमार यादव ने कहा, 'बचाव कार्य जारी है. अग्निशमन कर्मियों ने बेहतरीन काम किया.” पुलिस और अग्निशमन विभाग आग के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं.