India Army On Ceasefire: कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर भारतीय सेना ने बड़ा बयान जारी किया है. भारत सेना ने साफ किया है कि आज कोई भी डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की कोई बातचीत आज निर्धारित है.
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें आई थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर आज समाप्त हो जाएगा, जिससे कई लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस पर भारतीय सेना ने स्पष्ट बयान जारी करते हुए कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और बिना किसी आधार के फैलाई जा रही हैं.
भारतीय सेना ने आगे बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों ने यह भी दावा किया था कि आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत होगी. इस पर सेना ने कहा कि ऐसी कोई बातचीत निर्धारित नहीं है. सेना के अनुसार, 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई वार्ता में संघर्षविराम को लेकर कोई समाप्ति तिथि तय नहीं की गई थी. इसका मतलब यह है कि यह समझौता अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, और इसे खत्म करने के लिए कोई समय-सीमा नहीं तय की गई है.
काफी समय से मीडिया में खबरें सामने आ रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता आज खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही, डीजीएमओ स्तर की वार्ता को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन भारतीय सेना के बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि सीजफायर जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई निश्चित तिथि नहीं है.