ओडिशा के बालासोर जिले में एक बी.एड छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत होकर आत्मदाह कर लेने के दुखद मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. छात्रा की मौत के विरोध में कांग्रेस सहित आठ विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्य बंद बुलाया है. इस दौरान आम जनजीवन के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है, खासकर शिक्षा, बाजार और परिवहन व्यवस्था पर इसका असर पड़ सकता है.
कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने ओडिशा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य बंद का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि यह बंद उस छात्रा को न्याय दिलाने के उद्देश्य से बुलाया गया है, जिसने फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज, बालासोर में एक प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद आत्मदाह कर लिया था. छात्रा ने शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी, और सोमवार को भुवनेश्वर स्थित AIIMS में उसकी मृत्यु हो गई.
#WATCH | Bhadrak, Odisha: Opposition parties come together to protest against the state government over the death of a student in Balasore by self-immolation. pic.twitter.com/5d7TrbhmAA
— ANI (@ANI) July 17, 2025
आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद के चलते कई ज़िलों में सार्वजनिक और निजी बसें नहीं चलेंगी. भुवनेश्वर, कटक और बालासोर जैसे शहरों में सड़क परिवहन पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इसके अलावा दुकानें, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी विरोधस्वरूप बंद रह सकते हैं. स्कूल और कॉलेजों के भी बंद रहने की संभावना है. सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति प्रभावित हो सकती है, हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से दफ्तर बंद करने की घोषणा नहीं हुई है.
हालांकि यह बंद व्यापक असर डालने वाला है, लेकिन राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. दवाइयों की दुकानों, दूध वितरण केंद्रों और पेट्रोल पंपों को बंद से बाहर रखा गया है, ताकि आम जनता को जरूरी वस्तुएं समय पर मिल सकें. रेलवे सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं होंगी, लेकिन विरोध के कारण कुछ ट्रेनों में देरी हो सकती है.
#WATCH | Bhubaneswar | Opposition parties, led by the Congress, are observing an Odisha bandh in protest against the death of a student of Fakir Mohan (Autonomous) College by self-immolation.
— ANI (@ANI) July 17, 2025
Odisha Congress in-charge Ajay Kumar Lallu says, "To provide justice to the daughter of… pic.twitter.com/qzdLhig3gf
छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, विरोधी दलों ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्यायिक जांच की मांग की है. बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण विरोध की बात कही है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.