नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर गए हुए है. इसी दौरान देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है. जहां तमाम राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संगठनों के प्रमुख हिस्सा ले रहे है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को छुपाने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "भारत सरकार हमारे लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं है"
GOI is hiding our poor people and animals.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2023
There is no need to hide India’s reality from our guests.
G20 समिट के बीच राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
दरअसल कांग्रेस ने इससे पहले दिल्ली के वसंत विहार के झुग्गी बस्ती कुली कैंप का एक वीडियो शेयर किया था. जिसे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले छुपा दिया गया था. वीडियो में कांग्रेस ने दावा किया था कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय नेताओं के आगमन से पहले कई सड़कों से कुत्तों को बेर में से घसीटा गया और पिंजरे में डाल दिया गया. इन कुत्तों को भोजन और पानी नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते वे अत्यधिक तनाव और भय का सामना कर रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि हम ऐसे भयावह कृत्यों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करें.
सरकार हमें कीड़ा-मकोड़ा समझती है। हम इंसान नहीं हैं क्या?
— Congress (@INCIndia) September 9, 2023
- दिल्ली की रहने वाली रानी ये बात कहती हैं।
G20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए इनके घरों को पर्दे से ढकवा दिया है।
क्योंकि राजा को गरीब से नफरत है। pic.twitter.com/kIKB2WP835
जी 20 शिखर सम्मेलन का जारी कर दिया गया घोषणापत्र
देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन का घोषणापत्र जारी कर दिया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी दी कि नई दिल्ली जी 20 लीडर्स घोषणापत्र को सभी सदस्य देशों की मंजूरी मिल गई है. पीएम ने कहा कि हमारी टीम के हार्डवर्क और डेडिकेशन से इस घोषणापत्र पर सभी देशों ने अपनी सहमति दे दी है. यह घोषणापत्र कई मायनों में खास है क्योंकि भारत के जी 20 अध्यक्षता संभालने के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि इस बार आम सहमित से घोषणापत्र जारी हो सकेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: क्या घोसी उपचुनाव की अग्निपरीक्षा में पास हुए शिवपाल यादव, 2024 में कौन सी रणनीति से सपा का सियासी बनवास होगा खत्म?