menu-icon
India Daily

बीजेपी का बड़ा दावा, विपक्षी गठबंधन का नाम 'INDIA' रखे जाने और संयोजक न बनाए जानें से नीतीश कुमार नाराज!

मंगलवार को बेंगलुरू में विपक्षी एकता की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी एकता का नाम I.N.D.I.A रखने का फैसला लिया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
बीजेपी का बड़ा दावा, विपक्षी गठबंधन का नाम 'INDIA' रखे जाने और संयोजक न बनाए जानें से नीतीश कुमार नाराज!

नई दिल्ली. मंगलवार को बेंगलुरू में विपक्षी एकता की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि इसका नाम I.N.D.I.A होगा. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि नीतिश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी एकता का नाम इंडिया हो क्योंकि इसमें एनडीए शब्द है. इस मीटिंग को लेकर BJP के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि 'इंडिया' के संयोजक ना बनाए जानें की वजह से नीतिश कुमार नाराज है, इसीलिए वो विपक्ष की बैठक से ज्लदी वापस लौट आए.

यह भी पढ़ें- विपक्ष गठबंधन के नामकरण पर सुधांशु त्रिवेदी ने दागे तीखे सवाल, पूछा- "हिंदी में बताइए नाम क्या अंग्रेजी मे".…

I.N.D.I.A से सहमत  नहीं थे नीतिश

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक अनौपचारिक बैठक में सबके सामने 'इंडिया' नाम का प्रस्ताव रखा गया. सभी विपक्षी नेताओं से नाम पर सुझाव मांगे गए और बाद में मंगलवार को सभी इस पर सहमत हो गए. इसके बाद नीतीश कुमार ने नाम पर सहमति जताई. एक सूत्र ने बिहार के मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “ठीक है, अगर आप सभी इससे (इंडिया नाम) से सहमत हैं, तो यह ठीक है.”

विपक्षी गठबंधन का नाम- ‘इंडिया’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था. वीसीके प्रमुख ने एएनआई को बताया, लंबी चर्चा के बाद इसे Indian National Developmental Inclusive Alliance कहा जाने का निर्णय लिया गया.

बेंगलुरु में बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि नीतिश इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए वो इससे पहले ही बिहार के लिए रवाना हो गए थे.

सुशील मोदी का दावा

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट में एक समाचार पत्र की कटिंग शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “बेंगलुरु की बैठक में सबसे ज्यादा किरकिरी नीतिश कुमार की हुई है. उन्हें फर्जी 'इंडिया' का संयोजक नहीं बनाया गया, जिससे नाराज होकर वो पहले ही वहां से निकल गए. इनके इलीट, पश्चिमी प्रभावित और हिंदू विरोधी 'इंडिया' को करोड़ों गरीबों पिछड़ों का संस्कृतिनिष्ट भारत 2024 में मुंहतोड़ जवाब देगा."

ख़बर ये भी है कि बैठक से पहले बेंगलुरु में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए. जिसमें बिहार में में गिरे पुल का जिक्र किया गया.

Opposition Meeting posters against Bihar CM Nitish Kumar in Bengaluru said to be unstable PM candidate Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक से पहले बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर, बताया अस्थिर पीएम उम्मीदवार

यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम देशों से इतने अच्छे रिश्ते कभी नहीं थे', कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे