menu-icon
India Daily
share--v1

विपक्ष गठबंधन के नामकरण पर सुधांशु त्रिवेदी ने दागे तीखे सवाल, पूछा- "हिंदी में बताइए नाम क्या अंग्रेजी मे"....

Sudhanshu Trivedi: बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट शो मे कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पूछा कि विपक्ष के नए गठबंधन का नाम हिंदी मे क्या है. सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि जैसे हमारे गठबंधन का नाम हिंदी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है और अंग्रेजी में एनडीए है. कांग्रेस बताए कि इनके गठबंधन का हिंदी में नाम क्या है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
विपक्ष गठबंधन के नामकरण पर सुधांशु त्रिवेदी ने दागे तीखे सवाल, पूछा- "हिंदी में बताइए नाम क्या अंग्रेजी मे"....

नई दिल्ली: 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाकर मोदी सरकार को मात देने की तैयारी शुरू कर दी है. बेंगलुर मे विपक्ष दलों की बैठक मे विपक्ष के नेताओं ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है. यानी 2024 का आम चुनाव अब NDA बनाम INDIA होगा. विपक्ष की ओर से इंडिया का मतलब Indian National Democratic Inclusive Alliance बताया गया है. विपक्ष की इस बैठक में विपक्ष की तमाम पार्टियां एक मंच पर आकर बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की हुंकार भर रही है.

विपक्ष गठबंधन के नामकरण को लेकर सुंधाशु त्रिवेदी ने साधा निशाना

अब इस नाम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट शो मे कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पूछा कि विपक्ष के नए गठबंधन का नाम हिंदी मे क्या है. सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि जैसे हमारे गठबंधन का नाम हिंदी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है और अंग्रेजी में एनडीए है. कांग्रेस बताए कि इनके गठबंधन का हिंदी में नाम क्या है. सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि बता नहीं पा रहे क्या अंग्रेजी में ही सोचकर नाम रख दिया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने छुआ उनका पैर, चाचा पशुपति पारस ने भतीजे को लगाया गले, क्या है इन तस्वीरों के सियासी मायने ?

बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी के सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इनको इंडिया नाम से क्या दिक्कत है. क्या इनको चिढ़ है इस नाम से और है तो फिर स्टार्टअप इंडिया, खेलो इंडिया, बढ़ेगा इंडिया, डिजिटल इंडिया किसकी बात करते हैं तब. इंडिया से दिक्कत है तो चले जाइए पाकिस्तान. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी बौखला गई है जिसके बाद वह इस तरह के सवाल खड़े कर रही है.

कांग्रेस पार्टी के नाम को लेकर सुंधाशु त्रिवेदी का बड़ा आरोप

बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर सवाल उठा दिया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई तो इंडियन नेशनल कांग्रेस नाम रखा गया क्योंकि अंग्रेजों के जमाने में हिंदी में नाम नहीं होता. हमारी पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी और अंग्रेजी में भी भारतीय जनता पार्टी है. पहले भी हम भारतीय जनसंघ थे और तब भी अंग्रेजी में भारतीय जनसंघ थे. आज भी वही इंडिया के मानसिकता वाले लोग हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या बेंगलुरु बैठक के बाद सुप्रीमो बॉस की भूमिका में आएगी कांग्रेस पार्टी, नीतीश कुमार को क्या मिला पॉलिटिकल मैसेज ?

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!