menu-icon
India Daily

नवंबर में X पर PM मोदी की चली आंधी, टॉप 10 में अकेले 8 ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक्स, जानें कैसे हुआ खुलासा?

एक्स की एक रैंकिंग के अनुसार, पिछले 30 दिनों के डाटा के अनुसार, जिन टॉप 10 ट्विट्स को सबसे ज्यादा लाइक किया गया है, उनमें से 8 पीएम मोदी के हैं.

Shilpa Shrivastava
PM Modi India Daily Live
Courtesy: ANI X

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कुछ ही समय पहले एक फीचर पेश किया था, जो किसी देश में किसे सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं, इसकी लिस्ट दिखाता है. इस रैंकिंग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली राजनीतिक हस्तियों में से एक पीएम मोदी हैं और उन्हें भारत में सबसे ज्यादा एंगेजमेंट हासिल की है. 

एक्स के पिछले 30 दिनों के डाटा के अनुसार, जिन टॉप 10 ट्विट्स को सबसे ज्यादा लाइक किया गया है, उनमें से 8 प्रधामंत्री मोदी के हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में कोई भी अन्य भारतीय राजनीतिक नेता शामिल नहीं है. चलिए जानते हैं कौन-सा पोस्ट सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है.

कौन-सा पोस्ट रहा सबसे ज्यादा लोकप्रिय:

पिछले महीने भारत में सबसे लोकप्रिय ट्वीट पीएम मोदी का था. यह वह ट्विट था जिसमें वो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता का रूसी अनुवाद गिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इस पोस्ट को 2.3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले. वहीं, यह पोस्ट 6.7 मिलियन लोगों तक पहुंचा और लगभग 29,000 यूजर्स ने इसे रीशेयर किया.

एक्स ने जो यह नया फीचर लॉन्च किया है, इसमें यूजर्स को स्थानीय जानकारी के आधार पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कंटेंट दिखाया जाता है. बता दें कि एक्स आमतौर पर ईयर इन रिव्यू की लिस्ट जारी करता है. पिछले साल के डाटा की बात करें तो इसम लिस्ट में विराट कोहली, पीएम मोदी और टी20 वर्ल्ड कप शामिल था. वहीं, 2025 में सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्विट्स की आधिकारिक लिस्ट अगले महीने जारी की जा सकती है. 

और क्या है एक्स के पिटारे में खास:

एंगेजमेंट फीचर्स के अलावा, एक्स ने उन सभी यूजरनेस को दोबारा से उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, जो लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हुए थे. इन्हें Premium+ और Premium Business (फुल एक्सेस) सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें कि किसी अकाउंट पर 30 दिनों तक कोई भी लॉगइन एक्टिविटी न होने पर उसे निष्क्रिय कर दिया जाता है. फिर 6 महीने बाद उसे हटाया जा सकता है.