नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव तय हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान मौजूद शीर्ष नेतृत्व और राज्यों से पहुंचे नेताओं की भारी मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी की कमान अब नितिन नवीन को सौंपे जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. 20 जनवरी को उनके नाम की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है.
नितिन नवीन के नामांकन के दौरान बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके प्रस्तावक बने. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. देशभर से आए सांसद, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और संगठन पदाधिकारी इस प्रक्रिया के गवाह बने. इसे पार्टी की मजबूत एकता के रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जा सकती है. इस अवसर पर दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक बनेगा.
On the election for the party's national president, the BJP says 37 sets of nomination papers were recieved in favour of Nitin Nabin. Only one name, Nitin Nabin, has been proposed as the National President of the BJP. pic.twitter.com/Z8xhbe58j2
— ANI (@ANI) January 19, 2026
नितिन नवीन को जब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तभी यह संकेत मिल गया था कि भविष्य में पार्टी की कमान उन्हीं को दी जाएगी. संगठन में यह एक परंपरा रही है कि कार्यकारी अध्यक्ष को आगे चलकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया जाता है. मौजूदा हालात में उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी भूमिका बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है.
नितिन नवीन का राजनीतिक सफर विरासत और संघर्ष का मिश्रण रहा है. वह दिवंगत नवीन के पुत्र हैं, जिनकी पहचान जेपी आंदोलन से जुड़ी रही. नितिन नवीन का जन्म वर्ष 1980 में पटना में हुआ था. वर्ष 2005 में उनके पिता के निधन के बाद उनकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें नितिन नवीन ने जीत दर्ज की. उन्होंने पटना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और इसके बाद लगातार मजबूत जनाधार बनाया.
वर्ष 2016 में नितिन नवीन को बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद संगठन में उनकी भूमिका लगातार मजबूत होती चली गई. वह पांच बार विधायक चुने गए और तीन बार मंत्री भी रहे. 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. अब वही जिम्मेदारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में तब्दील होने जा रही है, जिससे पार्टी को एक युवा और अनुभवी नेतृत्व मिलने की उम्मीद है.