menu-icon
India Daily

'हमारे पड़ोस में आतंकवाद को बढ़ावा न दें', विदेश मंत्री जयशंकर की पोलैंड को दो टूक

एस जयशंकर ने कहा कि पोलैंड हमारे क्षेत्र की स्थिति से भली-भांति परिचित है और उसे आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनानी चाहिए.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'हमारे पड़ोस में आतंकवाद को बढ़ावा न दें', विदेश मंत्री जयशंकर की पोलैंड को दो टूक
Courtesy: @DrSJaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पोलैंड के उप प्रधानमंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की से द्विपक्षीय बातचीत के दौरान साफ शब्दों में कहा कि पोलैंड को भारत के पड़ोसी इलाकों में पनप रहे आतंकी ढांचे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद की समस्या झेल रहा है और इस मुद्दे पर किसी भी देश को नरमी नहीं दिखानी चाहिए.

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की अपील

एस जयशंकर ने कहा कि पोलैंड हमारे क्षेत्र की स्थिति से भली-भांति परिचित है और उसे आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनानी चाहिए. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत के खिलाफ चुनिंदा तरीके से की जा रही आलोचना न केवल गलत है, बल्कि अनुचित और अन्यायपूर्ण भी है.

यूक्रेन संघर्ष पर भारत का पक्ष

विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल के महीनों में न्यूयॉर्क और पेरिस में भी यूक्रेन संघर्ष और उसके वैश्विक प्रभावों को लेकर भारत का रुख स्पष्ट रूप से रखा है. भारत का मानना है कि किसी एक देश को निशाना बनाकर फैसले लेना संतुलित दृष्टिकोण नहीं है.

पोलैंड की प्रतिक्रिया

पोलैंड के उप प्रधानमंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने जयशंकर की बातों से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और सीमा पार आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर दोनों देशों की सोच एक जैसी है. उन्होंने यह भी बताया कि पोलैंड खुद हाल ही में राज्य प्रायोजित हिंसा और आगजनी जैसी घटनाओं का शिकार हुआ है, जिससे आतंकवाद की गंभीरता और साफ होती है.

व्यापार और टैरिफ पर चिंता

सिकोर्स्की ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ चुनिंदा टैरिफ और व्यापारिक कदम यूरोप को भी चिंतित करते हैं. उनके मुताबिक, यह स्थिति आगे चलकर वैश्विक व्यापार में अस्थिरता पैदा कर सकती है.

यूरोप में भारत की बढ़ती मौजूदगी

पोलैंड के उप प्रधानमंत्री ने यूरोप में भारत की बढ़ती डिप्लोमैटिक मौजूदगी की सराहना की. उन्होंने कहा कि यूरोप में नए दूतावास खोलना इस बात का संकेत है कि भारत यूरोपीय संघ के साथ रिश्तों को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है.