menu-icon
India Daily

'सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं आतिशबाजी से लगी थी गोवा के नाइटक्लब में आग', सीएम प्रमोद सावंत ने और क्या बताया?

शनिवार की रात उत्तरी गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी जिनमें 4 टूरिस्ट भी शामिल थे. मरने वालों में से 14 की पहचान हो चुकी है जबकि बाकी की पहचान जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 nightclub fire caused by fireworks not a cylinder blast goa CM Pramod Sawant said
Courtesy: @Bavazir_network

सिलेंडर से आग लगने की बात को खारिज करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आग नाइटक्लब के अंदर हुई आतिशबाजी के कारण लगी थी. उन्होंने कहा कि बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब से बाहर जाने के रास्ते सीमित थे इसलिए ज्यादा मौतें हुईं. शुरुआत में कहा जा रहा है कि नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी थी.

इस घटना को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए सावंत ने कहा कि तथ्यों की जांच के लिए एक पैनल गठित किया गया है जो एक हफ्ते में इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता देने का ऐलान किया.  वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी. इससे पहले सावंत ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

अब तक 4 लोग गिरफ्तार

इस अग्निकांड को लेकर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें नाइटक्लब का मैनेजर और तीन अन्य कर्मी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने नाइटक्लब के दोनों मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गांव अरपोरा-नगोआ के सरपंच को हिरासत में लिया है, कहा जा रहा है कि यह नाइटक्लब अवैध था और सरपंच ने ही इस नाइटक्लब के संचालन का लाइसेंस जारी किया था. नाइटक्लब आग के सुरक्षा के मानदंडों को ताक पर रख कर संचालित किया जा रहा था.

पुलिस को नाइटक्लब के मालिकों की तलाश

सीएम ने कहा कि पुलिस को अब नाइटक्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश है. दोनों इस समय दिल्ली में हैं जिन्हें खोजने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है.

शनिवार को नाइटक्लब में लगी थी भीषण आग

बता दें कि शनिवार की रात उत्तरी गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी जिनमें 4 टूरिस्ट भी शामिल थे. मरने वालों में से 14 की पहचान हो चुकी है जबकि बाकी की पहचान जारी है.