menu-icon
India Daily

Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से छात्र कूदते दिखे, नया VIDEO हुआ वायरल

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छात्रों के भागने का वीडियो सामने आया है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और राहत कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Air India Plane Crash
Courtesy: social media

Air India Plane Crash: वीडियो में दिख रहा है कि अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एयर इंडिया के विमान के क्रैश के बाद भयानक आग फैल गई. छात्र बालकनी से नीचे कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए, जो बहुत ही डरावना और दर्दनाक दृश्य है.

12 जून को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरते ही फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. 242 सवारों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैदान पर 29 लोगों की जान गई, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे. यह हादसा उस समय हुआ जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर से टकराकर इन्फ्लिक्ट हुआ और आग की लपटों ने हॉस्टल को चपेट में ले लिया.

मृतकों की पहचान और DNA मिलान

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया, 'मंगलवार सुबह तक 135 DNA पल मैच किए जा चुके हैं, और 101 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. इन 101 मृतकों में से पांच उस फ्लाइट पर नहीं थे.' शवों की डीएनए तकनीक से पहचान जरूरी हुई क्योंकि कई शव इतनी भस्मावस्था की स्थिति में थे कि पहचान असंभव हो गई थी.

एक चमत्कारी बचाव

इस हादसे में एक ही यात्री बचा: 45 वर्षीय भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश. एक हालिया वायरल वीडियो में वे धुएँ के विशाल गुबार के बीच से बेखौफ चल कर निकलते दिखे—एक अद्भुत जीवित रहने की दास्तां जिसने विश्व को हैरान कर दिया.

विजय रूपाणी का राजकीय अंतिम संस्कार

दुर्घटना में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का राजकोट में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया. उनके बेटे रुशभ रूपाणी ने अंतिम संस्कार संभाला. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे और अंत्येष्टि में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित की.