menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र चुनाव के बीच में नवाब मलिक को बड़ा झटका, दामाद समीर खान की हुई मौत

Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan passes away: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नवाब मलिक के दमाद समीर खान का निधन हो गया है. नवाब मलिक ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nawab Malik
Courtesy: Social Media

Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan passes away: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन हो गया है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करुते हुए दिए. 17 सितंबर समीर खान का एक्सीडेंट हुआ था. हादसे के बाद उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. बीते डेढ़ महीने से उनका इलाज चल रहा था. महाराष्ट्र चुनाव से पहले दामाद का यूं जाना कहीं न कहीं नवाब मलिक के लिए बड़ा झटका है. 

समीर खान का एक्सीडेंट तब हुआ था जब वह अपनी पत्नी निलोफर नियमित मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गए थे. वह अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तभी उनके ड्राइवर ने गलती से उनपर ही गाड़ी चढ़ा दी.  ड्राइवर अब्दुल अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसने गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे उसने खान से टकराने से पहले कई खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी.

नवाब मलिक ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,- .मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान क. हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद, कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें."

चुनावी मैदान में बेटी और पिता

नवाब मलिक और उनकी दूसरी बेटी सना मलिक दोनों ही चुनावी मैदान में हैं. ऐसे मे चुनाव से पहले यह उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दामाद की मौत की वजह से उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हो सकता है. नवाब मलिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से एनसीपी के उम्मीदवार हैं. वहीं, NCP ने अनुशक्तिनगर सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है. 

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...