menu-icon
India Daily

मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशी! मरे हुए भाई के कलाई पर रो-रोकर बहन ने बांधी राखी, तेंदुआ ने किया था हमला

पिछली रात आयुष पर तेंदुए ने हमले कर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई. यह घटना नासिक शहर के बाहरी इलाके वाडनेर रेंज रोड इलाके के बताई जा रही है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Maharashtra News
Courtesy: X

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां छोटी बहने ने मरे हुए भाई के कलाई पर राखी बांधी. छोटी बच्ची का नाम श्रेया (6) है जो रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. क्योंकि वह 3 साल के भाई आयुष भगत ने उसे एक खास तोहफा देने का वादा किया था. 

लेकिन शनिवार को श्रेया को अपने दिवंगत भाई की कलाई पर राखी बांधनी पड़ी. दरअसल जो पिछली रात आयुष पर तेंदुए ने हमले कर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई. यह घटना नासिक शहर के बाहरी इलाके वाडनेर रेंज रोड इलाके के बताई जा रही है. 

तेंदुए ने किया भाई पर हमला

परिवार के सदस्यों ने बताया कि आयुष शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे अपने घर के पास खेल रहा था, तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. परिवार को हमले का तुरंत पता नहीं चला. जब उसके पिता ने फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्हें पता चला कि लड़का बाहर नहीं है.

परिवार ने खेतों में की तलाशी

घबराए हुए परिवार के सदस्यों ने तुरंत लड़के की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान, उन्हें पास के एक टमाटर के खेत में खून के धब्बे मिले. परिवार के सदस्यों ने आयुष का नाम पुकारा और खेत की तलाशी ली. कुछ ही मिनटों में ग्रामीण भी तलाशी में शामिल हो गए. एक ग्रामीण ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी.

वन रक्षक अनिल अहिरराव ने बताया, 'अंधेरे में आयुष की तलाश के लिए 10 से ज्यादा वनकर्मियों की एक टीम तैनात की गई थी. वन विभाग ने उसका पता लगाने के लिए थर्मल ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया. रात 11:45 बजे, ड्रोन ने भगत परिवार के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में तेंदुए को कैद कर लिया.'