Nancy Tyagi Cannes Film Festival: फैशन इंफ्लुएंसर और डिज़ाइनर नैंसी त्यागी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी दूसरी अपीयरेंस से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार नैंसी ने जो आउटफिट पहना, वो सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि एक बेटी का अपनी मां के लिए समर्पण था. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए नैंसी ने लिखा, 'ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं.'
नैंसी ने जो ड्रेस पहनी, वो एक बेज रंग की मिनी ड्रेस थी जिसमें फ्लोर-लेंथ केप जुड़ा था. इस ड्रेस में उन्होंने क्रिस्टल, मोती और टैसल्स का खूबसूरती से इस्तेमाल किया है. साटन फैब्रिक की इस ड्रेस की डिजाइनिंग में नैंसी को पूरे 25 दिन लगे और आखिरी मिनट तक वह इस पर काम करती रहीं. नैंसी ने लिखा, 'ड्रेस बहुत हेवी थी, इसलिए आखिर तक काम चल रहा था. इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को दिल से धन्यवाद.'
नैंसी ने इस लुक को हाई हील्स, गोल्डन ईयर कफ्स, मेटैलिक OTT नेल्स, गोल्ड क्लच और स्टेटमेंट रिंग्स से कंप्लीट किया. हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन चुना, वहीं मेकअप में विंग्ड आईलाइनर, गुलाबी होंठ, फ्लश चीक्स और हाइलाइटर से ग्लोइंग लुक दिया.
इससे पहले कान्स में नैंसी ने एक फ्लोर लेंथ गाउन में डेब्यू किया था, जिसमें गुलाब के फूलों की सजावट, ट्यूल लेयर्स, सीक्विन और क्रिस्टल की झिलमिलाहट शामिल थी. उस लुक ने भी फैशन प्रेमियों को खूब आकर्षित किया था.
बिना किसी बड़े फैशन ब्रांड के सपोर्ट के, नैंसी ने खुद के टैलेंट से वो मुकाम पाया है जहां लोग उन्हें फॉलो और सराहते हैं. उनकी यह दूसरी उपस्थिति न सिर्फ उनके टैलेंट का प्रतीक है, बल्कि उस इमोशनल कनेक्शन की भी मिसाल है जो एक मां और बेटी के बीच होता है.