Mithun Chakraborty BMC Notice: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्तीएक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक कथित अवैध निर्माणहै, जिसके चलते बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC)ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है.
मुंबई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े एक संपत्ति पर कुछ फ्लोर बिना आवश्यक अनुमतियों के निर्मित किए गए हैं. बीएमसी ने इसे निर्माण नियमों का उल्लंघनमाना है और इसी के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया है. मामले की जांच वर्तमान में निगम अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती ने इस पूरे विवाद को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं करवायाहै. उनका कहना है कि जो भी निर्माण हुआ है, वह पूरी तरह कानून के दायरेमें है और सभी नियमों का पालन किया गया है. 'मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है. सभी कागजात और अनुमति मेरे पास हैं,'– मिथुन चक्रवर्ती
बीएमसी की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद अब यह मामला जांच के दायरे में है. अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण रिपोर्टके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो मिथुन को निर्माण गिराने या जुर्माना भरनेजैसे आदेश भी दिए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेताभी हैं, इसलिए इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक चश्मे सेभी देखा जा रहा है. विपक्ष इसे एक और उदाहरण बता रहा है कि कैसे वीआईपी लोग नियमों से ऊपर होने की कोशिश करते हैं.