menu-icon
India Daily

'सौभाग्य मनुज के फूटेंगे...', इंडियन नेवी ने वीडियो किया शेयर, दिनकर की कविता से पाकिस्तान को भेजा ये मैसेज

Indian Navy Viral Video: भारतीय नौसेना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पनडुब्बियां, युद्धपोत और मिसाइलें दिखाई गई हैं. यह वीडियो भारत की समुद्री शक्ति और सुरक्षा का प्रदर्शन करता है, जो दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Indian Navy Viral Video
Courtesy: social media

Indian Navy Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय नौसेना का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत की समुद्री शक्ति का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है जो हर भारतीय के दिल में जोश भर दे. पानी की गहराइयों से उभरती पनडुब्बियां, लहरों को चीरते विशाल युद्धपोत और उन पर सटीकता से तैनात मिसाइलें व तोपें – ये नजारा ना सिर्फ अभ्यास का हिस्सा है, बल्कि एक सख्त संदेश भी है कि अगर कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर डालेगा तो जवाब समंदर से आएगा और ऐसा आएगा कि इतिहास कांप उठेगा.

इस वीडियो में दिखाई गई नेवी की शक्ति देखकर साफ हो जाता है कि भारत अब सिर्फ एक रक्षक राष्ट्र नहीं, बल्कि जब जरूरत पड़े तो वह विनाशक बनकर दुश्मन को मिटा सकता है. मिसाइलों की दहाड़ और तोपों की गरज से समंदर भी थर्राता दिखा. अत्याधुनिक हथियारों से लैस जल सेना, तेज बोट्स और शक्तिशाली पनडुब्बियों के साथ हर स्थिति में मुकाबले के लिए तैयार है.

'याचना नहीं, अब रण होगा…': दिनकर की कविता से मिलती प्रेरणा

जब देश की शक्ति का प्रदर्शन हो और शौर्य की बात चले तो राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पंक्तियां अनायास ही याद आ जाती हैं— 'याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा.' आज का यह दृश्य मानो आधुनिक रश्मिरथी की तरह दुश्मनों को चेतावनी दे रहा हो कि भारत की शांति को उसकी कमजोरी न समझें, क्योंकि जब भारत रण के लिए तैयार होता है तो नक्षत्र भी कांप उठते हैं.

जनता का जोश, सेना पर गर्व

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और सराहा है. यूजर्स लगातार गर्व से भरपूर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा— 'हमें अपनी सेना पर गर्व है.' वहीं एक और ने कहा— 'भारत से टकराने का साहस हर किसी में नहीं है.'

भारतीय नौसेना का यह वीडियो न केवल सैन्य शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन है, बल्कि यह राष्ट्र को आत्मविश्वास, संकल्प और गौरव से भर देने वाली चेतावनी भी है—भारत तैयार है, हर हाल में, हर मोर्चे पर.