Crime News: महाराष्ट्र के वसई के नालासोपारा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 24 वर्षीय एक महिला ने अपने सौतेले पिता के गुप्तांग काट दिए. बेटी ने आरोप लगाया कि सौतेले पिता ने उसका 2 साल तक यौन शोषण किया. चाकू से पिता के गुप्तांग काटने के साथ सौतेली बेटी ने गर्दन पर भी कई बार चाकू से हमला किया. हमले के बाद शख्स पूरा लहू लुहान हो गया और तड़पता रहा है. हालांकि, हमले के तुरंत बाद ही शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है.
बेटी द्वारा लगाए गए आरोप कितने सच है या नहीं. इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल अभी आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है. जबकि पीड़ित रमेश भारती का इलाज जारी है.
वसई के नालासोपारा में सौतेला बाप रमेश भारती 24 वर्षीया सौतेली लडकी के साथ 2 वर्षों से लैंगिक अत्याचार करता था आखिरकार लडकी ने चाकू से उसका गुप्तांग काटकर गले पर कई वार किये, सौतेला बाप रमेश अस्पताल में और लडकी पुलिस गिरफ्तारी में है #संस्कार #घरदासी pic.twitter.com/ndKwqgvmlq
— RAFIQUE KAMDAR (@rafique_kamdar) March 26, 2025Also Read
- क्लास में Truth Or Dare खेल रहे थे छात्र, 5 रुपये बचाने के लिए 40 मासूमों ने ब्लेड से काटे हाथ
- Waqf Amendment Bill: केंद्र के वक्फ संशोधन विधेयक से सहमत नहीं स्टालिन सरकार, मुस्लिमों के खिलाफ बताकर तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पास
- Kunal Kamra: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 31 मार्च को पुलिस के सामने पेश होने का दिया आदेश
पीड़ित शख्स का नाम रमेश भारती है. आरोपी को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सौतेले बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. लहू लुहान शख्स का एक विचलित कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाले वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पर चर्चा भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर पिता को गलत बताया तो कुछ ने कहा कि बेटी ने सही किया.