Nainital Viral Video: नैनीताल के बेतालघाट तहसील में तैनात एक महिला पीआरडी कर्मी ने उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. इस महिला कर्मी का कहना है कि उन्हें अपनी ड्यूटी से इतर अन्य काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनका आरोप है कि सफाईकर्मी होते हुए उनपर फूलबाड़ी जैसे अन्य कार्यों का दबाव डाला जा रहा है, जो उनकी ड्यूटी से संबंधित नहीं हैं. इसके अलावा, महिला कर्मी ने यह भी कहा कि एक पटवारी ने उनसे गाड़ी धोने के लिए कहा था, जो उनके लिए एक चौंकाने वाला और अपमानजनक आदेश था.
महिला कर्मी द्वारा लगाए गए इन आरोपों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में महिला कर्मी अपने आरोपों को स्पष्ट रूप से सामने रख रही हैं और उनपर किए गए उत्पीड़न के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों कई सवाल उठाए हैं कि आखिर क्यों एक सफाईकर्मी से फूलबाड़ी जैसे गैर-आधिकारिक काम कराए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो में महिला जवान अपने नाम का जिक्र करते हुए कह रही है कि वह बेतालघाट तहसील में तैनात है।
आरोप है कि क्षेत्र में तैनात पटवारी ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन कर अपनी गाड़ी धोने को कहा।
वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी उसे फोन कर धमका रहा है।#Uttarakhand pic.twitter.com/rulabntQCE— ऋषभ सिंह रावत (@indian_RSingh) February 10, 2025Also Read
महिला कर्मी ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के काम से हटा दिया गया और उनके साथ अन्याय किया गया है. महिला कर्मी ने वीडियो में बताया कि उनका 5 साल का बेटा है और वह घर से दूर रहती हैं. इसके साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी वह किराए पर रहती हैं और घर चलाने को लेकर परेशानी भी जताई है.
इस मामले ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं और महिला कर्मी को इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब यह देखना होगा कि महिला कर्मी को न्याय मिलता है या नहीं. फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन चुका है और महिला कर्मी के साथ हुए अन्याय को लेकर सवाल उठ रहे हैं.