बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जिन लोगों ने कभी संविधान को नष्ट किया, वे अब इसके रक्षक होने का दिखावा कर रहे हैं'. ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पहली कार्यकारी बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस को बताया 'परजीवी', उन्होंने कहा जो अपने दम पर खड़ी नहीं हो सकती, बल्कि दूसरों की ताकत पर निर्भर रहती है.
इस बैठक में जेपी नड्डा ने इमरजेंसी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इन दिनों संविधान की संरक्षक होने का दिखावा करती है लेकिन उसके कामों से कुछ और ही पता चलता है. वह संविधान की 'रक्षक' नहीं बल्कि 'भक्षक' हैं. उन्होंने कई बार संविधान को नुकसान पहुंचाया है.
वहीं जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कारनामों के बारे में पता है. क्या आप जानते हैं कि आपातकाल क्या लगाया गया था. क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था. न्यायालय ने कहा था कि वह छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने उस समय कानून बदल दिया था और संविधान को नुकसान पहुंचाया था.
On June 25, 1975, the quest for power led to the imprisonment of over 1 lakh 25 thousand people overnight. pic.twitter.com/64uIjrN075
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 19, 2024Also Read
- 'सुवेंदु अधिकारी पर TMC वाली राजनीति का असर है...', BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा के मुखिया जमाल सिद्दीकी ने दिया जवाब
- पाकिस्तानी सेना से निकले सैनिक कर रहे हैं जम्मू में आतंकी हमले? खूफिया इनपुट से मची खलबली
- Bangladesh Quota Row: बवाल के बीच 300 से ज्यादा स्टूडेंट भारत लौटे, अब तक 105 बांग्लादेशियों की मौत
आगे नड्डा ने कहा, 'जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव भी शामिल हैं. उन्होंने कहा लालू ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम 'मीसा' क्यों रखा था, क्योंकि वह उस समय पैदा हुई थी जब इमरजेंसी लालू प्रसाद आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में बंद थे. लालू अब राहुल की प्रशंसा करते हैं, जिनकी दादी ने उन्हें मीसा के तहत लगभग 22 महीने तक जेल में रखा था'.
वहीं राज्य की मोहन माझी सरकार के बारे में बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी और भाजपा सरकार राज्य के आदिवासियों, दलितों और वंचितों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.