menu-icon
India Daily

'आपको अपनी दादी के कारनामों के बारे में पता है?', जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना

ओडिशा में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक पुरी जगन्नाथ धाम में जारी है. इस बैठक की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने सभी नेता कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरजेंसी लगाने वाले आज संविधान बचाने की बात करते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JP Nadda
Courtesy: Social Media

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जिन लोगों ने कभी संविधान को नष्ट किया, वे अब इसके रक्षक होने का दिखावा कर रहे हैं'. ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पहली कार्यकारी बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस को बताया 'परजीवी', उन्होंने कहा जो अपने दम पर खड़ी नहीं हो सकती, बल्कि दूसरों की ताकत पर निर्भर रहती है.

इस बैठक में जेपी नड्डा ने इमरजेंसी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इन दिनों संविधान की संरक्षक होने का दिखावा करती है लेकिन उसके कामों से कुछ और ही पता चलता है. वह संविधान की 'रक्षक' नहीं बल्कि 'भक्षक' हैं. उन्होंने कई बार संविधान को नुकसान पहुंचाया है.

'इंदिरा गांधी के कारनामों के बारे में पता है...?'

वहीं जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कारनामों के बारे में पता है. क्या आप जानते हैं कि आपातकाल क्या लगाया गया था. क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था. न्यायालय ने कहा था कि वह छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने उस समय कानून बदल दिया था और संविधान को नुकसान पहुंचाया था.

'लालू अब राहुल की तारिफ करते हैं जिनकी दादी ने...'

आगे नड्डा ने कहा, 'जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव भी शामिल हैं. उन्होंने कहा लालू ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम 'मीसा' क्यों रखा था, क्योंकि वह उस समय पैदा हुई थी जब इमरजेंसी लालू प्रसाद आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में बंद थे. लालू अब राहुल की प्रशंसा करते हैं, जिनकी दादी ने उन्हें मीसा के तहत लगभग 22 महीने तक जेल में रखा था'.

'... हर संभव प्रयास करेगी'


वहीं राज्य की मोहन माझी सरकार के बारे में बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी और भाजपा सरकार राज्य के आदिवासियों, दलितों और वंचितों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.