menu-icon
India Daily

Mumbai Rains: पुणे में भारी बारिश ने मचाई तबाही, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए तत्काल बचाव एवं राहत कार्य चलाने के निर्देश

पुणे जिले में सोमवार को लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बारिश को लेकर कहा कि मई के महीने में ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी गई है. बारामती, इंदापुर और दौंड तहसीलों में विशेष रूप से भारी बारिश हुई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mumbai Rains
Courtesy: social media

Mumbai Rains: पुणे जिले में सोमवार को लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बारिश को लेकर कहा कि मई के महीने में ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी गई है. बारामती, इंदापुर और दौंड तहसीलों में विशेष रूप से भारी बारिश हुई, जो आमतौर पर बारिश की कमी वाले क्षेत्र माने जाते हैं.

पुणे में भारी बारिश ने मचाई तबाही

इस बारिश ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. सड़कों पर जलजमाव, यातायात जाम और कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें सामने आई हैं. खेतों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है.

बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो विशेष टीमें तैनात की गई हैं. ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं. प्रशासन ने नागरिकों से नदियों, नालों और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

'ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी'

अजीत पवार ने सोशल मीडिया पर कहा कि 'पुणे में मई के महीने में ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी गई. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है.' उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम के पैटर्न में बदलाव आ रहा है, जिसके चलते इस तरह की असामान्य बारिश हो रही है. स्थानीय लोग और किसान इस स्थिति से परेशान हैं.

लोगों को दी गई घर से बाहर न निकलने की सलाह 

प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है. पुणे में बारिश से उत्पन्न इस संकट से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं.