menu-icon
India Daily

ताज होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आया फोन

सोमवार को मुंबई पुलिस के पास एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने मशहूर ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस फोन कोल के बाद पुलिस ने तुरंत स्पॉट पर जाकर सर्च अभियान चलाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
taj hotel mumbai
Courtesy: social media

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है. सोमवार को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया. पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि मुंबई के ताज होटल और मंबई एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर तलाशी ली, हालांकि तलाशी में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

यूपी से आया था फोन
पुलिस ने बताया कि फोन कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी और अब वह फोन करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी मुंबई पुलिस को ऐसा ही एक धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि नागपुर शहर के सबसे बड़े बाजार सीताबर्डी में बम रखा गया है. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. धमकी भरा कॉल आने के तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच की लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला.

पिछले साल मिली थी मंत्रालय को उड़ाने की धमकी

पिछले साल 31 अगस्त को भी मंत्रालय को उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस को फोन करने वाले शख्स की पहचान अहमदनगर जिले के रहने वाले बालृष्ण भाऊसाहेब ढाकने के रूप में हुई थी.

लगातार मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियां

मुंबई के अलावा देश के अलग अलग राज्यों की पुलिस को कई प्रसिद्ध स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन कॉल या ईमेल प्राप्त हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के स्कूलों  को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के स्कूलों में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया गया था. इसके बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हमलावरों ने ईमेल के माध्यम से धमकी दी थी. धमकी भरा मेल मिलने के बाद अहमदाबार एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस मामले में एटीएस ने आईएसआईएस के 5 आतंकवादियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया था.