menu-icon
India Daily

लोकल ट्रेन की मामूली बहस बनी जान की दुश्मन, मलाड स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या

मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन से उतरने के विवाद में कॉलेज प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जीआरपी ने सीसीटीवी और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
लोकल ट्रेन की मामूली बहस बनी जान की दुश्मन, मलाड स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या
Courtesy: social media

मुंबई की लोकल ट्रेनें लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा हैं, लेकिन इसी भीड़भाड़ में कभी-कभी हिंसा की खौफनाक तस्वीर भी सामने आ जाती है. मलाड रेलवे स्टेशन पर एक कॉलेज प्रोफेसर की सरेआम हत्या ने यात्रियों को झकझोर दिया है. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में जानलेवा हमले में बदल गया. इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मलाड स्टेशन पर दहला देने वाली वारदात

शनिवार को मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खून से लथपथ एक व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा. मृतक की पहचान विले पार्ले स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर आलोक सिंह के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला इतना अचानक था कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी भीड़ में गायब हो गया.

लोकल ट्रेन में हुआ मामूली विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि आलोक सिंह और आरोपी ओंकार शिंदे एक ही लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. ट्रेन से उतरने और चढ़ने को लेकर गेट के पास दोनों के बीच बहस हो गई. मुंबई की लोकल में यह आम बात है, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. स्टेशन पर उतरते ही आरोपी ने आपा खो दिया.

चाकू से किया गया जानलेवा हमला

जैसे ही दोनों प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, ओंकार शिंदे ने अचानक चाकू निकाला और आलोक सिंह के पेट पर कई वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर वहीं गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई.

सीसीटीवी से मिली अहम कड़ी

बोरीवली जीआरपी ने तुरंत जांच शुरू की और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में सफेद शर्ट और नीली जींस पहने एक युवक फुट ओवर ब्रिज से भागते हुए दिखाई दिया. तकनीकी जानकारी और वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे वसई से गिरफ्तार कर लिया.

गहराई से जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि शुरुआती वजह गेट को लेकर हुआ विवाद ही है, लेकिन हमले की क्रूरता कई सवाल खड़े करती है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं आरोपी किसी मानसिक दबाव में तो नहीं था या कोई और कारण इस हिंसा के पीछे छिपा है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.