भजन क्लबिंग से स्टार्ट-अप इंडिया तक, मन की बात से पीएम मोदी की बड़ी बातें
130वें एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 25 जनवरी को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया.
2026 का पहला एपिसोड
यह साल 2026 में प्रसारित हुआ ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड था. कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने नेशनल वोटर्स डे के उल्लेख से की और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका को सबसे अहम बताया.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है.
मतदाता बनना जिंदगी का माइलस्टोन
पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही खुद को मतदाता के रूप में जरूर पंजीकृत करें. उन्होंने कहा कि वोटर बनना केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन का एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है.
संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस हमें संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने और उनके आदर्शों को याद करने का अवसर देता है.
स्टार्ट-अप इंडिया
मन की बात में पीएम मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया की 10 साल की यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 में शुरू हुआ यह अभियान आज भारत की युवा शक्ति की पहचान बन चुका है.
तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बन चुका है और भारतीय स्टार्ट-अप्स एआई, स्पेस, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोटेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उन्होंने स्टार्ट-अप से जुड़े हर युवा को सलाम किया.
भारतीय उत्पाद की पहचान
पीएम मोदी ने देशवासियों से क्वालिटी को जीवन और उत्पादन का मूल मंत्र बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चाहे टेक्सटाइल हो, टेक्नोलॉजी हो या इलेक्ट्रॉनिक्स हर भारतीय उत्पाद की पहचान उच्च गुणवत्ता से होनी चाहिए.
नदी की सफाई
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तमसा नदी के पुनरुद्धार का उदाहरण देते हुए जनभागीदारी की सराहना की. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास से नदी की सफाई हुई है.
भजन क्लबिंग
पीएम मोदी ने युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे भजन क्लबिंग का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी भक्ति को नए अंदाज में अपना रही है, जहां भजन और कीर्तन कॉन्सर्ट जैसे माहौल में गाए जा रहे हैं. यह परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है, जो खासतौर पर Gen Z को जोड़ रहा है.