menu-icon
India Daily

'झोपड़ी हो या अंबानी प्लास्टिक ही रोके पानी...', मुंबई में धुआंधार बारिश के बीच सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, देखें मजेदार Video

मुंबई के लोग लगातार बारिश से तंग आ चुके हैं. मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी शहर में मूसलाधार बारिश हुई. सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं, यातायात धीमा पड़ गया है और बसें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. शहर के संघर्ष के बीच, इंटरनेट भी अपनी मीम्स की बाढ़ की लहर पर सवार है. चलिए नजर डालते हैं कुछ मजेदार मीम्स पर. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mumbai Rain Viral Meme
Courtesy: X

Mumbai Rain: मुंबई के लोग लगातार बारिश से तंग आ चुके हैं. मंगलवार को भी शहर में मूसलाधार बारिश हुई. सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं, यातायात धीमा पड़ गया है और बसें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कई यात्रियों के लिए, एक जगह से दूसरी जगह जाना किसी मुश्किल चुनौती से कम नहीं लग रही है. 

बारिश तेज रही है, शहर में सिर्फ 6-8 घंटों में 177 मिमी बारिश दर्ज की गई है. एयरलाइनों ने पहले ही यात्रा संबंधी सलाह जारी कर दी है. साथ में हाई टाइड्स की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. लेकिन शहर के संघर्ष के बीच, इंटरनेट भी अपनी मीम्स की बाढ़ आ गई हाै. चलिए नजर डालते हैं कुछ मजेदार मीम्स पर. 

एक यूजर ने टिप्पणी ने की, 'जादू अगर इस हफ्ते मुंबई में होता, तो अब तक मर चुका होता, वह लगभग एक हफ्ते से सूरज की रोशनी नहीं देखी है.' 

एक और ने मजाक में कहा, 'शुक्रिया, एचआर अभी वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने के लिए, वरना फंस जाता है.'

एक शख्स ने लिखा, 'प्रिय मौसम, दिखावा बंद करो. मैं अब इस बारिश को बर्दाश्त नहीं कर सकता. CC: भगवान इंद्रदेव'

पूरे महाराष्ट्र में रेड अलर्ट की सूचना

लेकिन इस मजाकिया अंदाज के पीछे एक कड़वी सच्चाई छिपी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कई जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मीडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में व्यापक बारिश हुई है. कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिनों, यानी 21 अगस्त तक, महाराष्ट्र के आधे जिलों में या तो रेड अलर्ट या ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हमने इस स्थिति के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की.'

स्कूल और कॉलेज बंद
एहतियाती कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने 19 अगस्त को मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. अधिकारियों ने नागरिकों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.