Mumbai Crime News: मुंबई के चीता कैंप इलाके से खौफनाक घटना सामने आई है. जहां रविवार रात को एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर एक शख्स ने चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरा घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इब्राहिम नाम का यह व्यक्ति एक दुकान पर बैठा था, तभी दो लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का मानना है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी का नतीजा है. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
Man Critically Injured in Knife Attack Over Old Enmity in #CheetaCamp; Incident Caught on #CCTVhttps://t.co/WciEJhIbDC @DiwakarSharmaa @ShirishVaktania @mid_day @sundaymidday @MumbaiNewsRT @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/iDWAbQNAp6
— Samiullah Khan (سمیع اللہ خان) (@Khanmidday) June 3, 2025
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आदमी दुकान में बैठकर काम कर रहे व्यक्ति से बात कर रहा होता है. थोड़ी देर बाद दो शख्स दुकान के साइड में खड़े होते हैं और फिर अचानक आकर 45 वर्षीय पर चाकू हमला कर देते हैं. 2-3 बार चाकू से वार करने के बाद वे दोनों फरार हो गए. हमले में घायल मोहम्मद इब्राहिम को तुरंत उनके परिवार द्वारा सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित की हालता काफी नाजुक बताई जा रही है,.
पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी इस मामले में गहराई से छानबीन कर रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.