menu-icon
India Daily

मुंबई के बांद्रा में अचानक ढह गई चॉल की इमारत, मलबे में फंसे कई लोग; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के बैंड्रा ईस्ट स्थित भारत नगर में शुक्रवार सुबह एक चॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल गिरने से सात लोग घायल हो गए. कई अन्य लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. घटना सुबह 5:56 बजे हुई, और इसे मुंबई फायर ब्रिगेड ने लेवल-II आपातकाल घोषित किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mumbai Building Collapse
Courtesy: X

Mumbai Building Collapse: मुंबई के बैंड्रा ईस्ट स्थित भारत नगर में शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ, जब एक चॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल गिर गई. इस हादसे में कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं और कई अन्य लोग मलबे में दबे होने की आशंका है. यह घटना शुक्रवार सुबह 5:56 बजे के आसपास हुई, जिसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल-II आपातकाल घोषित कर दिया.

हादसा चॉल नंबर 37 में हुआ, जो एक तीन मंजिला आवासीय इमारत है. यह चॉल बैंड्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के भारत नगर इलाके में नमाज कमेटी मस्जिद के पास स्थित है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 से 10 लोग मलबे में फंसे हुए हो सकते हैं.

बड़ी बचाव टीम ने शुरू की ऑपरेशन

मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA), पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD), अडानी के इमरजेंसी यूनिट और स्थानीय बिल्डिंग स्टाफ की एक बड़ी बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है. बचाव दल फायर इंजिन, रेस्क्यू वैन और एंबुलेंस का उपयोग कर स्थिति पर काबू पाने में जुटे हुए हैं.

घायलों की हालत गंभीर

अब तक, सात घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया है और उन्हें बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है.

हादसे की वजह का अभी तक नहीं हुआ खुलासा

अधिकारियों का कहना है कि इमारत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, पुराने और कमजोर भवनों में मानसून के दौरान संरचनात्मक अस्थिरता की संभावना को देखा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी फंसे हुए लोग बाहर नहीं निकल आते.