Elli AvrRam: यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग की अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. हाल ही में दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर और मजेदार वीडियो ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. गुरुवार को मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर एली अवराम को देखा गया, जहां पैपराजी ने उनसे आशीष के बारे में सवाल किए, जिसके जवाब में एली शरमा गईं. आइए जानते हैं इस वायरल घटना के बारे में विस्तार से.
पिछले हफ्ते आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एली अवराम के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे उन्हें गोद में उठाए नजर आए. तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'आखिरकार.' इस पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी. गुरुवार को जब एली टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचीं, पैपराजी ने उन्हें 'बधाई' दी. एली ने हैरानी से पूछा, 'किस चीज के लिए?' जवाब में पैपराजी ने कहा, 'आखिरकार, के लिए.' इस पर एली हंसते हुए बोलीं, 'हां कहो, आखिरकार.'
जब पैपराजी ने पूछा, 'आशीष भाई कैसे हैं?' तो एली ने जवाब दिया, 'आशीष भाई भी ठीक हैं.' इसके बाद वे कैमरे के सामने शरमा गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले आशीष और एली ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें आशीष कहते हैं, 'क्या सब ठीक है मैडम? आशीष, मैं आपका स्पॉट बॉय हूं. अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो, तो मुझे बता देना.'
एली जवाब देती हैं, 'क्या आप मेरी टोपी ठीक कर सकते हैं?' इस पर आशीष मजाक में कहते हैं, 'जी मैडम. क्या मैं आपको इस पुल से नीचे धकेल सकता हूं मैडम?' इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को रोमांचित कर दिया. कुछ का मानना है कि यह किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है, जबकि अन्य इसे डेटिंग की पुष्टि मान रहे हैं.
आशीष और एली की तस्वीर वायरल होने के बाद कुछ नेटिजन्स ने एली को उनके 'बॉडी काउंट' को लेकर ट्रोल करना शुरू किया. इस पर एली ने सीधे जवाब देने की बजाय अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डीएम साझा किया, जिसमें लिखा था, 'आपके शरीर का सबसे सेक्सी अंग आपका दिमाग है.' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सच्ची कहानी.' यह जवाब उनके आत्मविश्वास और ट्रोल्स को नजरअंदाज करने की उनकी शैली को दर्शाता है.