Cloudburst In Ramban: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटा है. इस घटना में करीब 3 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि बादल फटने के बाद 5 अन्य लापता हैं. इन सभी की तलाश की जा रही है. इलाके में राहत बचाव अभियान जारी है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिली है. इसके चलते यहां कई बार बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की घटना सामने आई है. शुक्रवार को बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एक और बादल फटने की घटना हुई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भारी बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं, जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि कश्मीर में 2014 की बाढ़ के बाद 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा हुई थी, उसका दोगुना जम्मू क्षेत्र में दिया जाए.
सुरिंदर चौधरी ने कहा कि जम्मू में आई यह प्राकृतिक आपदा लगभग 100 वर्षों में सबसे भीषण है. इससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई है. उन्होंने कहा कि यह पैकेज सीधे जम्मू के प्रभावित लोगों को दिया जाना चाहिए. उन्होंने पीटीआई के अनुसार, "नुकसान इतना ज्यादा है कि आज मैं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से एक बड़े पैकेज की घोषणा करने की अपील करता हूं, क्योंकि इस बार जम्मू में 2014 में कश्मीर से भी ज्यादा भीषण बाढ़ आई है, जिससे भारी तबाही हुई है. यहां 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के पैकेज की जरूरत है."