menu-icon
India Daily

'मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का उड़ाया था मजाक...', मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस ने PM का पुराना वीडियो किया शेयर

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद के बीच कांग्रेस ने PM मोदी का एक पुराना वीडियो जारी किया है. जिसमें यह दिखाया गया है कि पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की विदाई पर उनका मजाक उड़ाया था.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
former Vice President Hamid Ansari

हाइलाइट्स

  • मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस ने PM का पुराना वीडियो किया शेयर
  • 'मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का उड़ाया था मजाक'

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद के बीच कांग्रेस ने PM मोदी का एक पुराना वीडियो जारी किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उस वक्त का जिक्र किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की विदाई पर उनका मजाक उड़ाया था.

'मोदी ने हामिद अंसारी का उड़ाया था मजाक...'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जयराम रमेश ने कहा "10 अगस्त 2017 को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई का दिन था. जो दस साल के लंबे कार्यकाल के बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति पद से सेवानिवृत्त हो रहे थे. तब यह सबसे चौंकाने वाली बात थी कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित राजनयिकों में से एक रहे हामिद अंसारी का मजाक उड़ाया था. उनकी पहचान को उनके धर्म तक सीमित करते हुए आरोप लगाया कि उनकी संपूर्ण व्यावसायिक और राजनीतिक उपलब्धियां उनकी धार्मिक पहचान के कारण थी. संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के अपमान की बात करने वाले ऐसे तुच्छ प्रधानमंत्री और उनके ढोल बजाने वाले निकृष्ट प्रकार के पाखंडी और अवसरवादी हैं. यह संसद से 144 सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन और 13 दिसंबर को लोकसभा में चौंकाने वाले सुरक्षा उल्लंघन से ध्यान भटकाने के अलावा और कुछ नहीं है."

'मीडिया का पूरा ध्यान नकल की घटना दिखाने पर'

जब संसद के निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते देखा गया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन से तृणमूल सांसद का वीडियो बनाते देखा गया. इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया का पूरा ध्यान नकल की घटना दिखाने पर है और निलंबित सांसदों के दर्द और पीड़ा को उजागर नहीं करना है. अगर ऐसा हुआ तो क्या किया जा सकता है? मीडिया पूरी तरह से एक लाइन पर चल रहा है. सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन पर है. मीडिया उसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है.