menu-icon
India Daily

मोदी कैबिनेट ने 3 शहरों में नए मेट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, पश्चिम बंगाल और बिहार में बनेंगे नए एयरपोर्ट

गुरुवार को मोदी सरकार की कैबिनेट ने 3 नए मेट्रो प्रोजेक्ट और दो नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. बेंगलुरु और पुणें में मेट्रो प्रोजेक्ट तो बिहार और पश्चिम बंगाल में नए एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिली.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Modi cabinet approved new metro projects
Courtesy: Social Media

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जानकारी दी कि केंद्रीय कैबिनेट ने 3 शहरों में नए मेट्रो प्रोजेक्ट और 2 शहरों में नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने करीब 34,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. 

मोदी सरकार ने 3 शहरों में नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. बेंगलुरु के मेट्रो फेज 3, ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और पुणे मेट्रो फेज 1 एक्सटेंशन को सरकार ने मंजूरी दी है. 

3 नई मेट्रो परियोजनाओं को मोदी सरकार की मंजूरी

बैंगलोर मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण में दो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. पहला कॉरिडोर जेपी नगर चौथे चरण से बाहरी रिंग रोड पश्चिम के साथ केम्पापुरा तक 32.15 किमी तक फैला होगा. इसमें 21 मेट्रो स्टेशन होंगे.

दूसेर कॉरिडोर में होसाहल्ली से कडाबागेरे तक मगदी रोड के साथ 12.50 किमी तक फैला होगा. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन होंगे. दोनों कॉरिडोर के निर्माण में करीब  15,611 करोड़ रुपये लग सकते हैं. 

ठाणे ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को 12,200 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी. इस प्रोजेक्ट से ठाणे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

पुणे मेट्रो चरण -1 में स्वर्गेट से कटराज तक 5.46 किलोमीटर दक्षिण में का निर्माण होगी. इसकी कुल अनुमानित लागत 2,954.53 करोड़ रुपये है, जिसके 2029 तक चालू होने की उम्मीद है.

बिहार और पश्चिम बंगाल को एयरपोर्ट की सौगात

केंद्रीय कैबिनेट बिहार और पश्चिम बंगाल में एक-एक नए एयरपोर्ट बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. 2962 की लागत से दोनों एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. मंत्रिमंडल समिति ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडगोरा हवाई अड्डे पर 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नये सिविल एन्क्लेव के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 10 पार्किंग बे की व्यवस्था करने में सक्षम एप्रन शामिल होगा.

बिहार के पटना के बिहटा में नया सिविल एन्क्लेव 1,413 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा. यह बुनियादी ढांचा परियोजना पटना हवाई अड्डे पर क्षमता की अनुमानित संतृप्ति को संबोधित करने के लिए एक रणनीतिक कदम का प्रतिनिधित्व करेगा.

AAI पहले से ही पटना हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल भवन बनाने की प्रक्रिया में है. लेकिन आगे का विस्तार सीमित भूमि उपलब्धता के कारण बाधित है. बिहटा हवाई अड्डे पर प्रस्तावित नया एकीकृत टर्मिनल भवन 66,000 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 3000 पीक ऑवर यात्रियों (PHP) को संभालने और सालाना 50 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.