menu-icon
India Daily

'पदयात्रा' के जरिए दिल्ली फतह करेगी AAP? रिहाई के बाद एक्शन मोड में मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: आप के नेता मनीष सिसोदिया जेल से वापस आने के बाद एक्शन मोड में हैं. उन्होंने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. AAP नेता ने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर पदयात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातें की, उनका अभिवादन स्वीकार किया.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Manish Sisodia
Courtesy: Social Media

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर उतरकर अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और दिल्ली के लोगों से बातचीत की. सिसोदिया ने जीके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों का अभिवादन किया और 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच उनके मुद्दों पर चर्चा की. 

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि उन्हें लोगों के बीच दोबारा आकर बहुत खुशी हो रही है. आप नेता हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, जहां उन्हें शराब आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक रखा गया था. 

 

केजरीवाल को लेकर क्या बोले

सिसोदिया ने कालकाजी स्थित डीडीए फ्लैट्स से शुरू हुए करीब दो घंटे लंबे मार्च के दौरान संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और अब वे मेरा स्वागत कर रहे हैं.  अब वे अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और वह भी जल्द ही बाहर आ जाएंगे. एक्स पर एक पोस्ट में सिसोदिया ने कहा कि भीड़ से बातचीत के दौरान एक महिला उनके पास आई और उनकी कलाई पर राखी बांधी.  आप नेता ने कहा कि यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था . मैं 17 महीनों से लोगों से दूर था, लेकिन मेरे प्रति उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई. 

फूलों से किया स्वागत 

ग्रेटर कैलाश की तरह ही मनीष सिसोदिया अगले साल होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मार्च निकालेंगे. शुक्रवार को कई स्थानीय लोगों ने सिसोदिया का फूलों से स्वागत किया और उनके स्वागत में पोस्टर लहराए. एक व्यक्ति ने पोस्टर लहराया जिसमें सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बताया गया था. सिसोदिया के पैदल इलाके में घूमने के दौरान लगातार घोषणाएं की जा रही थीं जिसमें उन्हें दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक बताया गया है. 

कई आप नेता साथ रहे मौजूद

सिसोदिया ने अपने मार्च के दौरान कई बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.  उन्होंने कहा कि इन छोटे बच्चों को देखिए. ये दिल्ली का भविष्य हैं.  मुझे इनके लिए काम करना है.  अरविंद केजरीवाल की पूरी राजनीति इनके लिए एक बेहतर देश बनाने पर आधारित है. ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज और कई आप नेता एवं स्वयंसेवक मार्च के दौरान दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ थे.