menu-icon
India Daily

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का है प्लान तो अभी जान लें ये बात, जानें- क्यों एंट्री से पहले लॉक हो जाएगा फोन

Banke Bihari Temple: वृंदावन में भक्त बांके बिहारी जी दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. भीड़ के दबाव को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का है प्लान तो अभी जान लें ये बात, जानें- क्यों एंट्री से पहले लॉक हो जाएगा फोन

Banke Bihari Temple Mobile Phone Ban: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) में मौजूद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. भीड़ के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. अब भक्तों को मंदिर परिसर में मोबाइल के प्रयोग की इजाजत नहीं होगी. साफ है कि अब भक्त बांके बिहारी जी का दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. फिलहाल इसे लेकर अभी ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा तो मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लग जाएगा.

भक्त लेते हैं सेल्फी, बनाते हैं वीडियो

बता दें कि अब तक होता ये था कि मंदिर में भक्त भगवान का दर्शन करने के बाद उनका वीडियो बनाने के लिए रुकते थे, सेल्फी क्लिक करते थे. इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ हो जाती थी. अब इसी भीड़ के दबाव को कम करने के लिए अगर मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा तो दर्शन करने कगे बाद भक्त मंदिर से बाहर निकल जाएंगे जिससे भीड़ कम होगी और समय भी बचेगा.

Banke Bihari Temple mathura
 

ट्रायल में क्या हुआ?

प्रशासन की तरफ से किए गए ट्रायल के तहत मंदिर में जाने वाले भक्तों के फोन को एक पैकेट में लॉक कर दिया गया. भक्त जैसे ही दर्शन करके बाहर निकले तो उनके फोन के लॉक को खोल दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिए गए. कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि ये सुविधा अच्छी है तो वहीं कुछ ने इसे लेकर अलग तरह की प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़ें: Today Top News: बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का इजरायल दौरा, विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें