Banke Bihari Temple Mobile Phone Ban: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) में मौजूद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. भीड़ के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. अब भक्तों को मंदिर परिसर में मोबाइल के प्रयोग की इजाजत नहीं होगी. साफ है कि अब भक्त बांके बिहारी जी का दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. फिलहाल इसे लेकर अभी ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा तो मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लग जाएगा.
बता दें कि अब तक होता ये था कि मंदिर में भक्त भगवान का दर्शन करने के बाद उनका वीडियो बनाने के लिए रुकते थे, सेल्फी क्लिक करते थे. इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ हो जाती थी. अब इसी भीड़ के दबाव को कम करने के लिए अगर मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा तो दर्शन करने कगे बाद भक्त मंदिर से बाहर निकल जाएंगे जिससे भीड़ कम होगी और समय भी बचेगा.
प्रशासन की तरफ से किए गए ट्रायल के तहत मंदिर में जाने वाले भक्तों के फोन को एक पैकेट में लॉक कर दिया गया. भक्त जैसे ही दर्शन करके बाहर निकले तो उनके फोन के लॉक को खोल दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिए गए. कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि ये सुविधा अच्छी है तो वहीं कुछ ने इसे लेकर अलग तरह की प्रतिक्रिया दी.