menu-icon
India Daily
share--v1

मणिपुर में IRB कैंप पर भीड़ ने किया हमला, सुरक्षाबलों से हथियार लूटने की कोशिश

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है. भीड़ ने इंडियन रिजर्व फोर्स के कैंप पर हमला कर हथियार लूटने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच संघर्ष हुई, जिसमें एक शख्स की जान चली गई.

auth-image
Purushottam Kumar
मणिपुर में IRB कैंप पर भीड़ ने किया हमला, सुरक्षाबलों से हथियार लूटने की कोशिश

नई दिल्ली: मणिपुर में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा के कारण राज्य में हालात अभी भी तनावपूर्ण है. इस हिंसा में अब तक कई लोग अपनी जान भी गांवा चुके है. और इसी बीच अब खबर है कि मंगलवार को भीड़ ने कथित तौर पर इंडियन रिजर्व फोर्स के कैंप पर हमला कर हथियार लूटने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच संघर्ष हुई, जिसमें एक शख्स की जान चली गई.

भीड़ को तितर-बितर करने की  कोशिश
जानकारी के अनुसार इस झड़प के अनुसार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल भी किया था. लेकिन इसी बीच भीड़ ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई.

झड़प में 1 की मौत, 10 घायल
मिली जानकारी के अनुसार भीड़ और सुरक्षाबलों के संघर्ष के दौरान भीड़ की गोली से असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हो गया है. इस झड़प के दौरान जान गंवाने वाले शख्स की पहचान रोनाल्डो के रूप में हुई है. इस झड़प में करीब 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगेगा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गई जान
मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई झड़पों में अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गैरतलब हो कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को उस वक्त हिंसा भड़की जब मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में एक जनजातीय एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया था.

मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा
मणिपुर में हिंसा भड़कने की बड़ी वजह हाईकोर्ट का एक फैसला बताया जा रहा है. हिंसा की वजह हाईकोर्ट द्वारा मैती समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को स्वीकार करना बताया जा रहा है. हाईकोर्ट के इसी फैसले के बाद से मैती समुदाय निशाने पर आ गया और फिर देखते-देखते राज्य में हिंसा भड़क उठी. हिंसा के बाद मणिपुर से करीब 35 हजार से अधिक लोगों को पलायन भी करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: ज्योति मौर्या की बेवफाई पड़ी बक्सर की खुशबू पर भारी, पति ने वापस बुलाया तो थाने पहुंची पत्नी