Mizoram News: मिजोरम के लॉंगत्लाई से शानदार खबर सामने आई है. जहां एक ऑटो-रिक्शा चालक ने गजब का उदाहरण पेश करते हुए उसने म्यांमार के एक व्यापारी से गलती से छूट गए 17 लाख रुपये वापस किए. यह घटना गुरुवार शाम लगभग 9 बजे की है, जब व्यापारी ने अपने होटल से कुछ दूरी पर स्थित ऑटो-रिक्शा में सवारी की थी.
ऑटो-रिक्शा में बैठने के दौरान व्यापारी ने 17 लाख रुपये एक पॉलीथिन बैग में रखा था और उसे वहां भूल गए. व्यापारी और होटल के कर्मचारियों ने होटल के कमरे में पैसे को खोजा, लेकिन उन्हें कहीं भी पैसे नहीं मिले. होटल स्टाफ और व्यापारी को यह देख चिंता हुई कि पैसे कहां जा सकते हैं.
इसी बीच, ऑटो-रिक्शा चालक लालह्मिंगमुना, जिनकी पहचान अब एक सच्चे ईमानदार व्यक्ति के रूप में हो चुकी है, उन्होंने होटल लौटकर व्यापारी को वह 17 लाख रुपये वापस किए. उन्होंने पैसे लौटाने के बाद कुछ भी लेने की इच्छा नहीं जताई.
लालह्मिंगमुना की ईमानदारी को लेकर लॉंगत्लाई ऑटो-रिक्शा मालिक संघ के अध्यक्ष सी. जथियांग ने उनकी सराहना की और कहा कि यह एक आदर्श उदाहरण है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि दुनिया में अब भी ईमानदारी और नैतिकता जीवित हैं. यह घटना न केवल मिजोरम बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन गई है कि सचाई और ईमानदारी सबसे बड़ी संपत्ति होती है.