menu-icon
India Daily
share--v1

मणिपुर में तनाव के बीच गृह मंत्रालय का एक्शन, मैतेई समुदाय के कई संगठनों पर लगाया 5 साल का बैन

Meitei Extremist Organisations Ban: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मैतेई समुदाय के संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी समेत अन्य संगठनों पर 5 साल का बैन लगा दिया है.

auth-image
Amit Mishra
मणिपुर में तनाव के बीच गृह मंत्रालय का एक्शन, मैतेई समुदाय के कई संगठनों पर लगाया 5 साल का बैन

Ministry of Home Affairs Meitei Extremist: मणिपुर में पिछले काफी समय से जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को मैतेई संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और इसकी राजनीतिक शाखा, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (RPF), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) और इसकी आर्म विंग मणिपुर पीपुल्स आर्मी (MPA) समेत कई पर 5 साल का बैन लगा दिया है.

पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK), रेड आर्मी और कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) पर भी गृह मंत्रालय ने 5 साल के बैन लगाया है.  

संगठनों पर अंकुश नहीं लगा तो..

गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की राय है कि अगर मैतेई संगठनों पर तुरंत अंकुश नहीं लगाया गया तो वो अपने अलगाववादी, विध्वंसक, आतंकवादी और हिंसक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अपने कैडरों को संगठिन करने का अवसर तलाश सकते हैं. ये संगठन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का प्रचार कर सकते हैं और नागरिकों की हत्याओं में शामिल हो सकते हैं, पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बना सकते हैं.

बैन लगाना जरूरी

सरकार ने कहा है कि ये संगठन अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से अवैध हथियार और गोला-बारूद खरीदेंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया कि इन संगठनों की ओर से गैर

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के 30% वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का...', तंजिया लहजे में PM मोदी ने CM बघेल पर कसा तंज

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें