नई दिल्ली: सलमान खान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट बयान जारी किया है. गुरुवार को MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे जानते हैं कि इस तरह की फिल्म बनाई जा रही है, लेकिन भारत में फिल्म निर्माण से जुड़े मुद्दे संबंधित अधिकारियों द्वारा देखे जाते हैं. MEA का इस या ऐसी किसी भी परियोजना में कोई रोल नहीं है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद चीन की तरफ से आपत्ति जताई गई थी.
चीनी मीडिया ने फिल्म पर आरोप लगाया था कि यह तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है और राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रही है. 'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. फिल्म में सलमान खान कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो उस क्लैश में शहीद हुए थे. यह फिल्म उनके बहादुरी और बलिदान की कहानी दिखाएगी.
#WATCH | Delhi | On the movie 'Battle of Galwan', MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We understand that a film of this nature is being planned. Issues related to filmmaking in India are handled by the relevant authorities. As far as we are concerned, MEA has no role in this… pic.twitter.com/jCpWR5d5D1
— ANI (@ANI) January 16, 2026
फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लाखिया हैं और इसमें चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में ऊंचाई वाले इलाके में बिना एक भी गोली चले हुए संघर्ष को दिखाया गया है, जो वाकई में गलवान क्लैश की खासियत थी. टीजर रिलीज होने पर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सलमान के 60वें जन्मदिन पर टीजर लॉन्च किया गया था, जिसमें देशभक्ति और सैनिकों की वीरता का मजबूत संदेश है. फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
MEA के इस बयान से साफ है कि सरकार फिल्म निर्माण में दखल नहीं देती. भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है और फिल्मकार अपनी कहानी चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. यह फिल्म सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने वाली होगी, जो देश के लिए गर्व का विषय है.
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन की प्रतिक्रिया थोड़ी ज्यादा है, क्योंकि यह सिर्फ एक सिनेमाई कहानी है जो इतिहास के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाती है. फिल्म के राइट्स जियो स्टूडियोज ने बड़े पैमाने पर खरीदे हैं, जो इसके बड़े बजट और उम्मीदों को दिखाता है. सलमान की यह 2026 में आने वाली एकमात्र फिल्म है, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इसका धमाल मचने की पूरी संभावना है.