इमरान हाशमी ने सीरियल किसर की इमेज से कैसे छुड़ाया पीछा? जानें
इमरान ने खुद तोड़ी चुप्पी
एक्टर ने बताया कि किस तरह उन्होंने सीरियल किसर की अपनी छवि को तोड़ा है.
हाल ही में रिलीज हुई सीरीज
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' को लेकर चर्चाओं में हैं.
तस्करी में बने कस्टम ऑफिसर
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज में इमरान हाशमी ने कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभाई है.
सीरियल किसर वाली इमेज पर तोड़ी चुप्पी
इस बीच अब इमरान ने अपनी सीरियल किसर और लवर बॉय वाली छवि को लेकर बात की.
छवि से बाहर निकलने का कर रहे प्रयास
साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह वो इस छवि से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं.
'कोई किरदार एक नहीं होता'
उन्होंने कहा कि कोई एक भूमिका नहीं है, यह कभी एक नहीं होती. यह हमेशा एक यात्रा होती है.
इन फिल्मों ने बदली इमेज
‘शंघाई’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों ने उनके प्रति लोगों की सोच को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
'मुझे पता था कि मैं यह कर सकता हूं'
एक्टर ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि आलोचक गलत थे. फिल्मों को लेकर उनकी अपनी राय थी, लेकिन मुझे पता था कि मैं यह कर सकता हूं.
'तस्करी' में निभाया अलग किरदार
अब फिलहाल में इमरान हाशमी हाल ही में नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में नजर आए हैं.