menu-icon
India Daily

छोड़ दो ईरान, बिगड़ते हालात के बीच MEA ने जारी की एडवाइजरी

देश में हालात और बिगड़ गए हैं, हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से अपने संस्थानों पर कब्जा करने का आह्वान किया और उनसे पीछे न हटने की अपील की.

Gyanendra Sharma
छोड़ दो ईरान, बिगड़ते हालात के बीच MEA ने जारी की एडवाइजरी
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो जाने के बाद, ईरान में भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों जिनमें छात्र, यात्री, व्यवसायी और पर्यटक शामिल हैं से वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध साधनों का उपयोग करके देश छोड़ने का आग्रह किया.

ईरान में हालात और बिगड़ गए हैं, हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से अपने संस्थानों पर कब्जा करने का आह्वान किया और उनसे पीछे न हटने की अपील की. ​​उन्होंने आगे कोई जानकारी दिए बिना कहा कि मदद भेजी जा रही है.

इस स्थिति को देखते हुए, भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूर रहने, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने, यात्रा और पहचान संबंधी दस्तावेज़ तैयार रखने और स्थानीय घटनाक्रमों पर नज़र रखने का आग्रह किया गया है. दूतावास में पंजीकृत न होने वालों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने को कहा गया है, साथ ही सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सहायता भी सक्रिय कर दी गई है.

भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह

भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूर रहने तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने, यात्रा और पहचान संबंधी दस्तावेज तैयार रखने और स्थानीय घटनाक्रमों पर नजर रखने का आग्रह किया गया है. दूतावास में पंजीकृत न होने वालों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने को कहा गया है साथ ही सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सहायता भी सक्रिय कर दी गई है.

ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने पासपोर्ट और पहचान पत्र सहित यात्रा और आव्रजन संबंधी दस्तावेज अपने पास रखें. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.