menu-icon
India Daily

Menstrual Leave: महिलाओं के लिए गुड न्यूज, 2 दिन की पीरियड लीव का ऐलान

2 दिन की पीरियड लीव को लेकर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है. अब लड़कियों को थोड़ी राहत मिलेगी. 2 दिन की पीरियड लीव का ऐलान किया गया है. लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट है. यह नियम हर किसी के लिए नहीं है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Menstrual Leave
Courtesy: Pinteres

Menstrual Leave: केरल सरकार ने गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने दो दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय घोषित किया.

राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कई कौशल-प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शारीरिक रूप से मांग वाली प्रकृति को पहचानते हुए इस निर्णय की घोषणा की. जिसमें पारंपरिक रूप से श्रम-प्रधान व्यवसायों में भी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 

केरल सरकार ने क्या कहा

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, 'आज के युग में, महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिसमें शारीरिक रूप से सबसे अधिक मांग वाले कौशल-प्रशिक्षण व्यवसाय भी शामिल हैं. इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली महिला प्रशिक्षुओं (छात्राओं) को हर महीने दो दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का फैसला किया है.' अधिकारियों ने बताया कि केरल में 100 से अधिक आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राएं इससे लाभान्वित होंगी.

पिछले साल भी हुआ था ऐसा एलान 

उन्होंने बताया कि लाभ पाने वाली छात्राओं की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है. पिछले साल केरल उच्च शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की घोषणा की थी. इस बीच, गुरुवार को केरल सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए सभी शनिवार की छुट्टियां करने का फैसला किया।

सरकार ने कहा 'खोए हुए प्रशिक्षण समय की भरपाई के लिए, आईटीआई की शिफ्टों को पुनर्निर्धारित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी,' .

सरकार ने कहा 'जबकि शनिवार को प्रशिक्षुओं के लिए छुट्टी होगी, जो लोग चाहें वे इन दिनों का उपयोग शॉप-फ्लोर प्रशिक्षण, अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के लिए कर सकते हैं.' इससे इस राज्य की लड़कियों को राहत मिलेगी.