menu-icon
India Daily

प्रेग्नेंट होने के बाद मंदिर में शादी, कोर्ट मैरिज से इंकार, गर्भपात के बाद रहस्यमयी मौत, बंगाल के 2 डॉक्टरों की की लवस्टोरी में झोल

पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और उज्जवल सोरेन के बीच संबंध थे, लेकिन वह पिछले कुछ समय से उनसे दूरी बनाए हुए था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि एमबीबीएस छात्र की मौत का कारण दवा का ओवरडोज था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mystery Death
Courtesy: Social Media

Mystery Death: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जूनियर डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा की प्रेमिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जब वह उससे मिलने आई थी. लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत में उसके प्रेमी उज्जवल सोरेन का हाथ हो सकता है. पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

सरकारी मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर उज्ज्वल सोरेन, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की छात्रा, पीड़िता के साथ लगभग एक साल से रिलेशनशिप में था. पीड़िता की मां ने बताया है कि इस रिश्ते के दौरान वह गर्भवती हो गई और उसने गर्भपात करा लिया. पीड़िता की मां ने बताया कि उसने और उज्ज्वल ने एक मंदिर में शादी कर ली थी, लेकिन जब उसने कोर्ट मैरिज की ज़िद की, तो वह उससे दूर रहने लगा.

पुरुलिया जिले के रहने वाला है उज्ज्वल सोरेन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मूल रूप से बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले उज्ज्वल सोरेन को उसके फ़ोन लोकेशन के जरिए ट्रैक किया गया. पीड़िता की मां द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हम घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं. 

पीड़िता की मां ने लगाए आरोप

पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और उज्जवल सोरेन के बीच संबंध थे, लेकिन वह पिछले कुछ समय से उनसे दूरी बनाए हुए था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि एमबीबीएस छात्र की मौत का कारण संभवतः दवा का ओवरडोज था. पुलिस ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है.

बेटी कोर्ट मैरिज करना चाहती थी

महिला की मां ने सोरेन को सजा देने की मांग करते हुए मीडिया से कहा, पिछले सोमवार को मेरी बेटी यहां आई और उसके साथ रह रही थी. उसने उसे मिलने के लिए बुलाया था. हो सकता है कि उनके बीच झगड़ा हुआ हो और उसने कुछ खा लिया हो. यह भी संभव है कि उसे मजबूर किया गया हो. मेरी बेटी ने मुझे बताया था कि उसने गर्भपात करवा लिया है. उन्होंने लगभग तीन महीने पहले एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी. मेरी बेटी कोर्ट मैरिज करना चाहती थी, लेकिन वह उससे बच रहा था.

पीड़िता की मां ने बताया कि सोरेन ने शुक्रवार को उन्हें फ़ोन किया और मालदा आने को कहा. उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे नहीं बताया कि मेरी बेटी की हालत गंभीर है. जब मैं अस्पताल पहुंची, तो मैंने पाया कि मेरी बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. उसी रात उसकी मौत हो गई.