menu-icon
India Daily

Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में 17 लोगों की मौत, सिक्किम से कटा संपर्क, प्रशासन ने दिये ये बड़े अपडेट

Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से 17 लोगों की मौत हो गई है. सड़क मार्ग बंद होने से सिक्किम और सिलीगुड़ी से संपर्क कट गया है. GTA ने सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है और टॉय ट्रेन सेवा रोक दी गई है. मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Darjeeling Landslide
Courtesy: @Drdhimanbhatta1 x account

Darjeeling Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. लगातार बारिश के चलते हुए भूस्खलन में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. सड़कों पर मलबा आने और पुलों के क्षतिग्रस्त होने से दार्जिलिंग का सिक्किम और सिलीगुड़ी से संपर्क पूरी तरह कट गया है. इस आपदा ने पूरे उत्तर बंगाल और पड़ोसी नेपाल में भारी तबाही मचाई है.

प्रशासन ने रिपोर्ट में दिए बड़े अपडेट:

1. दार्जिलिंग में मिरिक और सुखिया पोखरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया है.

2. भूस्खलन की वजह से बंगाल-सिक्किम और दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते बंद हो गए हैं.

3. दुर्गा पूजा के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग पहुंचे थे. कई पर्यटक अब इस आपदा में फंसे हुए हैं.

4. गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए दार्जिलिंग के टाइगर हिल और रॉक गार्डन जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है.

5. प्रसिद्ध टॉय ट्रेन सेवा को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

6. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से सावधानी बरतने और मौसम व यातायात की जानकारी लगातार अपडेट लेते रहने की अपील की है.

7. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, 'जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हूं.'

8. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भी बारिश से जलभराव और नुकसान की खबरें हैं.

9. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर बंगाल और सिक्किम के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. सिक्किम के लिए दो रेड वार्निंग जारी की गई थीं.

10. बारिश 7 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इससे उत्तर बंगाल में फ्लैश फ्लड की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

प्रभावित इलाकों से आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त पुल, टूटी सड़कें और उफनती नदियां साफ दिखाई दे रही हैं. वहीं नेपाल में भी पिछले 36 घंटों में भारी बारिश और भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो चुकी है.