menu-icon
India Daily

Darjeeling Rain Accident: दार्जिलिंग में भयानक भूस्खलन में 17 की मौत, हुई भारी तबाही

Darjeeling Rain Accident: दार्जिलिंग के मिरिक इलाके में दुडिया आयरन ब्रिज भारी बारिश के कारण ढह गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद हो गई हैं. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है लेकिन बारिश और बाढ़ का खतरा ऑपरेशन को मुश्किल बना रहा है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
दार्जिलिंग बारिश हादसा
Courtesy: @RajuBistaBJP X account

Darjeeling Rain Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. मिरिक इलाके में स्थित दुडिया आयरन ब्रिज बारिश की मार नहीं झेल पाया और ढह गया. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. यह पुल मिरिक और आसपास के इलाकों को सिलीगुड़ी-कुर्सियांग से जोड़ता था. पुल टूटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और कई जगहों का संपर्क टूट गया है.

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मिरिक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 17 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें धारा गांव (सौरानी) से 3, मिरिक बस्ती से 2 और विष्णु गांव से 1 मौत की जानकारी मिली है. मौतों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन भूस्खलन और बाढ़ के खतरे ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया है.

भारी बारिश से कई रास्ते हुए बंद

भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग की ओर जाने वाले कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. दिलाराम में एक बड़ा पेड़ गिरने और हुसैन खोला में भूस्खलन होने से दार्जिलिंग जाने का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वर्तमान में केवल पंखाबाड़ी और एनएच-110 से ही कुर्सियांग और दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा कुर्सियांग से दार्जिलिंग तक डाउनहिल रोड यानी पुरानी मिलिट्री रोड का उपयोग किया जा सकता है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने इलाके के लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. राहत टीमों को लगातार बारिश और दुर्गम इलाकों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोग खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. पुल के ढहने और भूस्खलन की घटनाओं ने दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है.