AK-630 Air Defence Guns: भारत अपने रक्षा प्रणाली को और भी ज्यादा मजबूत करने की तैयारी में है. भारतीय सेना मिशन सुदर्शन चक्र के तहत AK-630 वायु रक्षा तोपें खरीदने के लिए तैयार है. इस डील के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में बताया था.
भारतीय सेना वायु रक्षा ने सरकारी स्वामित्व वाली एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) से इस खरीद के लिए एक RFP (प्रस्ताव हेतु अनुरोध) जारी किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सेना छह AK-630 वायु रक्षा तोपें खरीदने की तैयारी कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करने की तैयारी में है. रक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ANI के हवाले से बताया कि भारतीय सेना वायु रक्षा ने AWEIL के साथ छह AK-630 वायु रक्षा तोप प्रणालियों की खरीद के लिए एक RFP (प्रस्ताव हेतु अनुरोध) जारी किया है. इसके बारे में बताया गया कि यह प्रणाली एक 30 मिमी मल्टी-बैरल मोबाइल वायु रक्षा तोप प्रणाली है जिसकी मारक क्षमता उच्च है. रिपोर्ट की मानें तो इस हथियार का इस्तेमाल मानवरहित हवाई वाहन, रॉकेट, तोपखाने और मोर्टार से होने वाले खतरे को खत्म करने के लिए किया जाएगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक इसे एलओसी के करीब स्थित प्रमुख जनसंख्या केंद्रों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.
AK-630 वायु रक्षा प्रणाली के खासियत के बारे में बात करें तो इस हथियार की प्रभावी सीमा 4 किमी तक है. वहीं इसकी चक्रीय दर 3 हजार राउंड प्रति मिनट तक है.सेना ने पाकिस्तान के साथ सीमा पार झड़पों के कुछ ही दिनों बाद मई में इस सुरक्षा प्रणाली का आंतरिक परीक्षण किया था.जिसमें यह पाया गया कि प्रणाली ने कुशलतापूर्वक काम किया और अभ्यास हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से निष्क्रि